IND vs BAN 1st Test Match Report
गौतम गंभीर के इस 1 फैसले ने पलट दिया पूरा मैच, 280 रनों से बांग्लादेश को शिकस्त देकर WTC फाइनल की रेस में सबसे आगे भारत

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 19 से 22 सितंबर तक खेला गया. 5 दिनों तक खेला जाने वाला ये मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश की टीम को लगातार 6वें टेस्ट मैच में शिकस्त दी है, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, इससे पहले ऐसा अब तक किसी टीम ने नहीं किया है.

भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इन खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को मात देकर आने वाली बांग्लादेश टीम को पहले ही मैच में 280 रनों से शिकस्त दे डाली है.

IND vs BAN: भारतीय टीम ने पहले ही पारी में बांग्लादेश पर बनाई थी 227 रनों की बढ़त

बांग्लादेश (IND vs BAN) ने टॉस जीतकर पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी एवं रविचंद्रन अश्विन के तूफानी शतक की बदौलत पहली पारी में 376 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रनों पर आल आउट हो गई.

बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, वहीं मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए, तो इसके अलावा बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 20 और लिटन दास ने 22 रन बनाए.

वहीं भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4, आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं भारत की पहली पारी में बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 5 और तास्किन अहमद ने 3 विकेट झटके.

IND vs BAN: बांग्लादेश को 280 रनों से मात देकर भारत ने जीता पहला टेस्ट

पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को फॉलोऑन नही दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरी पारी में भारत का टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने शतक ठोका. इन दोनों की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 287 रनों पर अपने पारी की घोषणा की.

भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 515 रनों का लक्ष्य दिया, इसके बाद बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, कुछ शानदार पारी के बाद बांग्लादेश की टीम फ्लॉप रही. दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हसन शांतो ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 82 रन बनाए, इसके अलावा दोनों ओपनर बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.

बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन ने 33 रन और शदमन इस्लाम ने 35 रनों की पारी खेली. इनके अलावा चौथे सबसे बड़े स्कोरर शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली. वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 234 रनों पर आल आउट हो गई. भारत ने ये मैच 280 रनों से अपने नाम किया.

भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 6 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया, तो वहीं रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिया, इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला.

IND vs BAN: कोच गौतम गंभीर के इस फैसले ने भारत को जिताया मैच

भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी और कोच गौतम गंभीर की रणनीति का रहा. गौतम गंभीर ने सबसे पहले 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया, जिसका उस समय आलोचना हुआ, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को पहली पारी में बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया.

वहीं दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज बेबस नजर आए. भारत ने इस जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी जगह और मजबूत कर ली है.

ALSO READ: एडम गिलक्रिस्ट ने इस भारतीय विकेटकीपर को बताया दुनिया का सबसे घातक विकेटकीपर बल्लेबाज, कहा “उसको खेलते देखने के लिए मै पैसे देने को तैयार हूँ”