Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच कल ब्रिसबेन में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. भारतीय टीम (Team India) ने अब तक इस सीरीज में 4 मैचों के बाद 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया इस सीरीज को हार नही सकती है.
भारतीय टीम (Team India) को अब बाकी बचे इस आखिरी मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा, जिसके बाद टीम इंडिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगी, वहीं अगर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने शिकस्त खाती है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगा. हालांकि टीम इंडिया (Team India) हर हाल में इस सीरीज को जीतना चाहेगी.
Team India में नही होगा कोई बदलाव
भारतीय टीम इस 5वें टी20 में कोई बदलाव नही करना चाहेगी. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर कोई बदलाव नही करना चाहेंगे. भारतीय टीम पिछले 2 मैचों में मिली जीत वाली टीम के साथ ही आखिरी टी20 में उतरने वाली है. टीम इंडिया के लिए एक बार फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करने वाली है.
वहीं नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं, जबकि नंबर 4 पर टीम इंडिया के सबसे घातक टी20 बल्लेबाज तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही नंबर 5 पर आलराउंडर शिवम दुबे दिख सकते हैं. वहीं नंबर 6 पर अक्षर पटेल नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही नंबर 7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा नजर आने वाले हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
इन गेंदबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम 5वें टी20 में वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी के साथ उतरने वाली है, तो वहीं तेज गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी नजर आने वाली है.
चौथे टी20 में टीम इंडिया ने इन्ही स्पिनर्स के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2, वरुण चक्रवर्ती ने 1 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
5वें टी20 के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
