IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न के ग्राउंड में हुआ. इस मैच में भी कप्तान सुर्याकुमार यादव ने पहले मैच की तरह अर्शदीप को बाहर रख कर सेम टीम के साथ उतरी. भारतीय टीम इस मैच (IND vs AUS) में भी टॉस हार गयी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की बल्लेबाजी जोश हेजलवुद के सामने ज्यादा चल नहीं सकी और भारत की टीम 20 ओवर से पहले ही ऑलआउट हुई. IND vs AUS में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से भारत 125 रन बना सका . जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम (IND vs AUS) ने इस लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया और महज 13 ओवर में हासिल कर 4 विकेट से जीत हासिल कर लिया.
IND vs AUS दूसरे मैच में अभिषेक की तूफानी पारी फिर भी मिली हार
IND vs AUS के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे. लेकिन गिल का बल्ला उस हिसाब से चल नहीं सका टीम के उपकप्तान जल्दी ही हेजलवुद ने आउट किया और 10 गेंद में महज 5 रन बना सके. इसके तुरंत बाद एक बार फिर एक्सपेरिमेंट किया गया और संजू सैमसन को नंबर 3 पर उतरा गया. संजू ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और नाथन एलिस ने 2 रन पर रवाना कर दिया. टीम की दुर्गति यही नहीं रुकी एक छोर अभिषेक ने संभाला लेकिन एक छोर पर आते रहे जाते रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 4 गेंद में 1 रन बना कर आउट हुए.
बाकी 9 खिलाड़ी ने किया सरेंडर, गंभीर के इस फैसले से हुई हार
IND vs AUS मैच में तिलक वर्मा शून्य रन, अक्षर 7 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद हर्षित को शिवम दुबे की जगह भेजा गया. हर्षित राना ने अभिषेक के साथ साझेदारी तो की लेकीन स्ट्राइक रेट सही नहीं रहा इस बीच अभिषेक को बहुत कम स्ट्राइक मिला. हर्षित 33 गेंद में 35 रन बनाये लेकिन जल्द ही आउट हुए. दुबे की जगह आने के बाद भी 100 के स्ट्राइक से रन बना और जब शिवम दुबे आये तो महज 4 बनाकर आउट हुए. IND vs AUS मैच में भारत का विकेट का सिलसिला थमा नहीं और पूरी टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हुई. अभिषेक को जब भी मौका मिला बाउंड्री ठोकते रहे 18 ओवर के खेल में उन्होंने सिर्फ 37 गेंद खेली 67 रन ठोकी.
इस हार में गंभीर का रोल भी नजर आया. भारतीय टीम के तरफ से
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजी को पिटी और भारत को बुरी तरह से हराया
लक्ष्य का पीछा (IND vs AU) करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. बुमराह के एक ओवर के बाद सभी गेंदबाजो को जमकर पीटना शुरू किया.स्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम हालाँकि इस जीत हासिल कर रही थी लेकिन विकेट गंवाने के बाद 4 विकेट मैच जीत सकी.

