Team India: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 140 रन और 1 पारी से अपने नाम किया. वहीं अब दूसरी पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी है, वहीं वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 140 रन बना सकी है.
अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर जाना है. इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
रोहित शर्मा बाहर, गिल और यशस्वी करेंगे पारी की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डग आउट में बैठे नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम (Team India) विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) की तैयारी कर रही है, ऐसे में रोहित शर्मा को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बाहर रख सकते हैं और शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है.
वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli), भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते नजर आ सकते हैं, जबकि नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना तय है. वहीं नंबर 5 पर भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर 6 की बात करें तो अक्षर पटेल (Axar Patel) और नंबर 7 पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एवं नंबर 8 पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बतौर आलराउंडर खेलते नजर आ सकते हैं.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
भारतीय टीम पहले वनडे में 3 आलराउंडर खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, जिसमे से 2 स्पिनर्स हैं, वहीं 1 तेज गेंदबाजी आलराउंडर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में भारतीय टीम 3 और तेज गेंदबाजों को मौका दे सकती है.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते नजर आ सकते हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज मौजूद होंगे, जबकि 1 और तेज गेंदबाजी आलराउंडर हर्षित राणा को भी उनका साथ मिल सकता है. ऐसे में भारतीय टीम 9 बल्लेबाज और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
ALSO READ: साहिबजादा फरहान ने फिर की शर्मनाक हरकत, सुधरने का नही ले रहा नाम, अब भारत के खिलाफ फिर कर दी ये हरकत