IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 2 टेस्ट के लिए बदल गयी पूरी टीम, 2 नए खिलाड़ी की अचानक कराई एंट्री
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 2 टेस्ट के लिए बदल गयी पूरी टीम, 2 नए खिलाड़ी की अचानक कराई एंट्री

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के 5 टेस्ट मैच की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. सीरीज में दोनों टीम ने एक-एक मैच जीत कर 1-1 से बराबरी कर ली है वही तीसरे टेस्ट मैच बारिश प्रभावित होने के बाद ड्रा हो गया. भारतीय टीम का अब अगला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच सीरीज में भारतीय टीम बड़ा परिवर्तन देखने को मिले. रोहित पहले टेस्ट से गायब रहे तो वही तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़े बदलाव कर दिए.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 2 टेस्ट के लिए बदली टीम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी 2 टेस्ट मैच बाकी है. ऐसे चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव कर दिया है. पहले उन्होंने ओपनर बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को चयनकर्ताओ ने अचानक से आखिरी 2 टेस्ट से बाहर कर दिया. वही इसके बाद  तीन साल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की भी ऑस्ट्रेलियाई खेमे में वापसी हुई है. रिचर्ड्सन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई एशेज सीरीज में एडिलेड के मैदान पर खेला था.

वहीं सीन एबॉट को चोटिल गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया है. 19 साल के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है. जो अब तक के सबसे युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्होंने पीएम XI के तरफ से टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतक ठोका है. 

भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए बदली हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ALSO READ:रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों की चमकी, 1 तो हर मैच में झटकता है 3 विकेट तो 48 की औसत से बनाता है रन