Team India ICC World Cup 2027

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मौजूदा समय में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है. इस टेस्ट सीरीज के बाद 2025 में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी. ये सीरीज दोनों टीमों के बीच अक्टूबर-नवंबर में खेली जाएगी.

इस सीरीज तक भारतीय टीम (Team India) में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस सीरीज में अभी लगभग 10 महीने का समय है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज तक भारतीय टीम में पूरी तरह से बदलाव के आसार हैं.

शुभमन गिल के हाथो में दी जा सकती है Team India की कमान

भारतीय (Team India) कप्तान रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं, ऐसे में अब उनके लिए आगे खेलना मुश्किल है. आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) होने में अभी 3 सालों का समय है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए वो 3 साल खेल पायेंगे ये कहना जल्दबाजी होगी. ऐसे में टीम इंडिया को विश्व कप 2027 तक एक नये कप्तान की जरूरत होगी.

भविष्य को देखते हुए जल्द ही शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, ऐसे में अगले साल जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए जाएगी, तो वनडे टीम की कमान शुभमन गिल के हाथो में हो सकती है.

5 आलराउंडर्स और 3 तेज गेंदबाजो को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में आलराउंडर्स खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर रहती है, ऐसे में रियान पराग, रविंद्र जडेजा को बतौर स्पिनर आलराउंडर्स और हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया ईशान किशन और ऋषभ पंत के रूप में 2 विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतर सकती है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सम्भावित Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और हर्षित राणा

ALSO READ: MI ने बदल दिए अपने कप्तान अब नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज को मिली जिम्मेदारी