Sanju Samson: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा हुआ है. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बुरी खबर आ रही है. राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार कप्तानी करने वाले कप्तान संजू सैमसन को उनकी टीम ने कप्तानी से हटा दिया है. दरअसल केरल की टीम (Kerla Cricket Team) ने पहले उन्हें टीम से बाहर किया और अब उनसे कप्तानी भी छीन ली गई है.
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अभी हाल ही में भारत के लिए टी20 में बैक टू बैक शतक जड़ा था, इसके बाद से उन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही थी. संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य केरल के लिए खेलते हैं. पहले केरल ने उनसे कप्तानी छीनी और अब उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस वजह से केरल ने Sanju Samson को दिखाया बाहर का रास्ता
संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान केरल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे, लेकिन उनकी कप्तानी में केरल का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा, जिसके बाद केरल क्रिकेट बोर्ड ने उनसे कप्तानी छिनने का फैसला किया. दरअसल संजू सैमसन ने टूर्नामेंट से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस शिविर में भाग नहीं लिया था, जिसके वजह से केरल ने संजू सैमसन को सजा के तौर पर ये फैसला सुनाया है.
संजू सैमसन को विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और केसीए ने उनकी जगह सलमान निजार को केरल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में उन्ही खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो प्रैक्टिस शिविर का हिस्सा थे.
हालांकि ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल क्रिकेट एसोसिएशन को संजू सैमसन ने प्रैक्टिस शिविर में शामिल न हो पाने की वजह बताई है, लेकिन केसीए उनकी बात सुनने को तैयार नही है और उनसे न सिर्फ टीम की कप्तानी छिनी है, बल्कि टूर्नामेंट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आयेंगे संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) को केरल की टीम ने भले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन आईपीएल 2025 में वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करते नजर आयेंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया था और टीम का कप्तान बनाए रखने का फैसला किया था.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के लिए केरल की टीम
सलमान निजार (कप्तान), अजनास एम (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, ए इमरान, रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, ए सरवटे, सिजोमन जे, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमटी, एडेन टॉम, शराफुद्दीन, ए स्कारिया, विश्वेश्वर, वैशाख चंद्रन.