IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में महामुकाबला खेला गया गया. रविवार को दोनों देश एक दूसरे के साथ क़तर की राजधानी में दोहा में भिड़े. पहले मैच में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन के बाद इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का उम्मीद था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ (IND A vs PAK A) टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. लेकिन इस बार इंडिया ए के बल्लेबाजी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वैभव सूर्यवंशी ने अकेले ही शबे ज्यादा स्कोर किया उसके बाद पूरी टीम महज 136 रन 19 ओवर में बना सकी. वही पाकिस्तान की ए टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की .
IND A vs PAK A वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से पाक गेंदबाजी की पिटाई
IND A vs PAK A मैच में इंडिया ए टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया के लिए ओपन करने उतरे. लेकिन उनकी शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. और पहला झटका प्रियांश आर्या के रूप में लगा. वह 9 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. हालाँकि वैभव टिके रहे और उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बटोरे. दूसरे छोर पर नमन धीर के साथ साझेदारी दिखी. नमन धीर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और वह 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गये.
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सकावही वैभव सूर्यवंशी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर 28 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए. फिर कप्तान जितेश शर्मा, नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा भी बाउंड्री मारने के चक्कर में आउट हो गये. और 19 ओवर में पूरी टीम 138 रन बनाकर आउट हुई.
पाकिस्तान को 8 विकेट से मिली जीत, अंपायर से भिड़े खिलाड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (IND A vs PAK A) की टीम ने बेहतरीन शुरुआत मिली. पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में ही 137 रनों का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के तरफ से माज सदाकत ने पारी की शुरुआत दिलाई और 77 रन की जबरदस्त पारी खेली. उअर मैच को आसानी से 8 विकेट से जीत लिए.
हालाँकि इस मैच (IND A vs PAK A) में अंपायर का विवादित फैसल भी देखने को मिला. जिसके बाद खिलाड़ी अंपायर से भी भिड़े. आज सदाकत का कैच आउट ना देने पर खिलाड़ी भिड़े .
