Harbhajan Singh on Ravichandran Ashwin

Harbhajan Singh: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. भारतीय टीम को इस दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलनी है. भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीत लिया है, इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने पहला मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता है.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मौजूद नहीं थे, फिर भी भारतीय टीम ने आसानी से ये मैच अपने नाम किया. हालांकि इस दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को नजरअंदाज कर कोच गौतम गंभीर ने वाशिंगटन सुंदर को मौका देने का फैसला किया.

Harbhajan Singh ने बताया क्यों नही मिला रविचंद्रन अश्विन को मौका

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को नजरअंदाज कर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया था, इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने पहले टेस्ट मैच की 2 पारियों में 33 रन बनाए और 17 ओवर में 2 विकेट झटके. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 2 मैचों में वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था और उन्होंने 2 मैचों में 11 विकेट झटके थे, जो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन से बेहतर था.

अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका देते हुए इसके पीछे की वजह को बताते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि

“मुझे लगता है कि ये टीम प्रबंधन की दीर्घकालिक योजना है. अश्विन ने भारत के लिए खेलते हुए शानदार काम किया है और खूब विकेट भी लिए हैं, लेकिन अब उनकी उम्र बढ़ रही है और इसकी वजह से ही अब टीम प्रबंधन भविष्य के लिए सुंदर को तैयार कर रहा है ताकि जब अश्विन रिटायरमेंट ले लें तो किसी तरह की परेशानी नहीं हो.”

Harbhajan Singh का दावा रविचंद्रन अश्विन ले सकते हैं संन्यास

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन को लेकर पीटीआई से कहा कि

“अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और उस पड़ाव पर हैं, जहां से वो संन्यास ले सकते हैं. टीम को लगता है कि उन्हें वाशिंगटन सुंदर को तैयार करना है और वो उसी पर काम कर रहे हैं. टीम को लगता है कि उन्हें वाशिंगटन को तैयार करना है, इसलिए मुझे लगता है कि वे उसी राह पर काम कर रहे हैं.”

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा, गिल, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा चमके