Posted inक्रिकेट, न्यूज

चौथे टी20 मैच से पहले गौतम की शुभमन गिल को गंभीर वार्निंग, नही चला अंतिम 2 मैच में बल्ला तो टी20 टीम से होगी छुट्टी!

Shubman Gill and Gautam Gambhir BCCI
चौथे टी20 मैच से पहले गौतम शुभमन गिल को गंभीर वार्निंग, नही चला अंतिम 2 मैच में बल्ला तो टी20 टीम से होगी छुट्टी!

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज चौथा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस टी20 से पहले भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को खुलेआम चेतावनी दे दी है. शुभमन गिल को गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का वनडे और टेस्ट में कप्तान बना दिया गया है और उन्हें टी20 टीम में भी बतौर उपकप्तान इसीलिए शामिल किया गया है, जिससे वो टी20 में भी भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बन सके.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में तो बेहतर रहा है, लेकिन उनके आंकड़े टी20 में शुरुआत से ही कुछ खास नही रहे हैं, ऐसे में अब कोच गौतम गंभीर ने उन्हें फाइनल अल्टीमेटम दे दिया है.

गौतम गंभीर ने Shubman Gill को दी अंतिम चेतावनी

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाने वाला है, इससे पहले कल टीम इंडिया अभ्यास कर रही थी, इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमे भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को अचानक से साइड में बुलाया और दोनों के बीच काफी लंबे समय तक चर्चा हुई.

एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका देने के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्लेबाजी क्रम बदला गया, जो बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल ने 10 मैचों बाद अभी तक कुछ खास नही किया है और 1 अर्द्धशतक तक नही लगा सके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल और गौतम गंभीर के बीच शायद यही बात हुई होगी.

ऐसे में अब अगर बाकी बचे 2 टी20 मैचों में शुभमन गिल के बल्ले से रन नही निकले तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और संजू सैमसन को बतौर ओपनर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.

 

ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 दोनों में फ्लॉप रहे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर कप्तान पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में भेजा गया, लेकिन बतौर कप्तान तो वो फ्लॉप हुए ही और 3 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सके थे. वहीं बतौर बल्लेबाज भी शुभमन गिल फ्लॉप रहे. इसके बाद टी20 में भी शुभमन गिल कुछ खास नही कर सके हैं, सिर्फ एक टी20 मैच में उनके बल्ले से 37 रन निकले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 6 मैचों में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड:

  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 10 रन (पर्थ)
  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 9 रन (एडिलेड)
  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: 24 रन (सिडनी)
  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20: 37* रन (कैनबरा)
  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20: 5 रन (मेलबर्न)
  • भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20: 15 रन (होबार्ट)

ALSO READ: टेस्ट में 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट फिर भी अजित आगरकर ने ख़त्म कर दिया इस घातक खिलाड़ी का करियर, पीक पर था करियर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...