sanju samson rajasthan royals

कल रात UAE के मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां 19वें ओवर तक जीत की दावेदार मानी जा रही पंजाब किंग्स को अंतिम 6 गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की तरफ से पहले अर्शदीप और मोहम्मद शमी ने मैच अपनी टीम की झोली में डाला और फिर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैच को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन टीम के लिए कोई भी मैच फिनिश नहीं कर सका और यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स को इस जीते हुए मुकाबके में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ये मैच जीतकर पॉइंट टेबल में अपनी जगह पांचवे स्थान पर पक्की कर ली है, लेकिन राजस्थान के जीत की ये ख़ुशी थोड़े देर बाद ही फीकी पड़ गई, जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना ठोक दिया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में सिर्फ 19 ओवर ही डाल सकी थी, 1 ओवर देरी होने की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख की मोटी रकम जुर्माने के तौर पर लगाई गई है.

ALSO READ: आईपीएल 2022 में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं RCB के नये कप्तान, नंबर 2 का कप्तान बनने का दावा है सबसे मजबूत

आगे दोहाराई गलती तो लगेगा और भारी जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इस मैच में सिर्फ 12 लाख का ही जुर्माना लगा है, लेकिन अगर वो आगे के मैच में भी ऐसी गलती करते हैं तो उनके उपर इससे भी ज्यादा मोटी रकम का जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम चाहेगी कि वो आगे ऐसी गलती करने से बचें जिससे टीम के उपर आगे कोई फाइन न लगाया जा सके.

आईपीएल 2021 में संजू सैमसन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन पर भी 12-12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

ALSO READ: रवि शास्त्री टी20 विश्व कप 2021 के बाद छोड़ेंगे भारतीय टीम का कोच पद, नवंबर से ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कोच

Published on September 22, 2021 10:45 am