एशिया कप 2022 से पहले वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का न्यू लुक, फैंस ने किये ऐसे कमेंट
एशिया कप 2022 से पहले वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का न्यू लुक, फैंस ने किये ऐसे कमेंट

27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। एशिया कप का पहला मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना है। वहीं 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट होने के कारण इस साल एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। वहीं टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नया लुक खूब वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या का न्यू लुक हुआ वायरल

बता दें कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने नए हेयरकट की फोटोज शेयर की हैं। जिसके बाद उनकी फोटोज अब खूब तेजी से वायरल हो रही है।

वहीं हार्दिक पांड्या के चाहने वालो को उनका नया लुक खूब पसंद आ रहा है और उनकी फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ कैंची की इमोजी शेयर की है।

हार्दिक पांड्या का करियर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 पारियों में 31.29 की औसत और 73.88 के स्ट्राइक रेट से 532 रन जड़े हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं।

इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने 66 वनडे मैचों में 33.80 की औसत और 115.59 के स्ट्राइक रेट से 1386 रन पीटे हैं। वन डे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 63 विकेट उड़ाए हैं। बात करें टी20 मुकाबलों की तो उन्होंने 67 मैच में 23.16 की औसत और 144.04 के स्ट्राइक रेट से 834 रन बनाए हैं और 50 विकेट हासिल किए हैं।

ALSO READ: IND vs ZIM: मैच से पहले कोच वीवीएस लक्षम्ण ने चली अचूक चाल, टीम में शामिल हुआ युवराज सिंह जैसा धातक खिलाड़ी

एशिया कप 2022 मुकाबले का शेड्यूल

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: ग्रुप बी मैच- 27 अगस्त

भारत बनाम पाकिस्तान: ग्रुप ए मैच- 28 अगस्त

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: ग्रुप बी मैच- 30 अगस्त

भारत बनाम क्वालीफायर: ग्रुप ए मैच- 31 अगस्त

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: ग्रुप बी मैच- 1 सितंबर

पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर: ग्रुप ए मैच- 2 सितंबर

बी1 बनाम बी2: सुपर 4 मैच- 3 सितंबर

ए1 बनाम ए2: सुपर 4 मैच- 4 सितंबर

ए1 बनाम बी1: सुपर 4 मैच- 6 सितंबर

ए2 बनाम बी2: सुपर 4 मैच- 7 सितंबर

ए1 बनाम बी2: सुपर 4 मैच- 8 सितंबर

बी1 बनाम ए2: सुपर 4 मैच- 9 सितंबर

फाइनल (पहला सुपर 4 बनाम दूसरा सुपर 4)- 11 सितंबर

ALSO READ: IND vs ZIM: पहले वनडे में ही जिम्बाब्वे भारत को चक्येगी हार का स्वाद, इन 3 कारणों से भारत का हारना लगभग तय

Published on August 18, 2022 11:10 am