Posted inक्रिकेट, न्यूज

ASIA CUP फाइनल में मिलेगा अर्शदीप सिंह को मौका, सूर्यकुमार यादव देंगे टीम में मौका, सुपर ओवर जीतने के बाद हो रही चर्चा

ASIA CUP फाइनल में मिलेगा अर्शदीप सिंह को मौका, सूर्यकुमार यादव देंगे टीम में मौका, सुपर ओवर जीतने के बाद हो रही चर्चा
ASIA CUP फाइनल में मिलेगा अर्शदीप सिंह को मौका, सूर्यकुमार यादव देंगे टीम में मौका, सुपर ओवर जीतने के बाद हो रही चर्चा

ASIA CUP 2025 में फाइनल का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई के मैदान में खेला जायेगा. लेकिन ठीक ASIA CUP फाइनल से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग XI पर कई सवाल खड़े हो चुके है. भारत ने पाकिस्तान को अब तक दो बार खेला है और जीत हासिल की है. वही पाकिस्तान की टीम लगतार प्रदर्शन सुधार रही है. फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजो ने जमकर रन लुटाये लेकिन भारतीय टीम ने इन्ही गेंदबाजो की बदौलत वापसी भी की और जीत हासिल की. भारत के तरफ से अर्शदीप सिंह ने ASIA CUP के  इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. और डेथ ओवर में घातक बन गए.

अर्शदीप सिंह का अंतिम ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन

ASIA CUP सुपर 4 के इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह को मौका मिला. वह जसप्रीत बुमराह की जगह उतरे उनका शुरुआती ओवर कुछ खास नहीं रहा खूब रन लुटाये.  लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को 17वें ओवर में गेम पलट दिया. इसके बाद वह ASIA CUP सुपर ओवर भी लेकर आये जिसमे उन्होंने महज 2 रन दिया और 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप की इस प्रदर्शन को देखकर अब उनको फाइनल में मौका देने की मांग उठी है.

अर्शदीप को शामिल अकरने से बिगड़ेगा समीकरण

ASIA CUP में टीम मैनेजमेंट ने जो संयोजन तय किया है उसमें अर्शदीप सिंह की जगह नहीं बन रही है. भारत इस टूर्नामेंट में तीन स्पिनरों के साथ उतर रही है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दे रहे हैं. इसी कारण अर्शदीप की जगह नहीं बन पा रही है. लेकिन अब उनका प्रदर्शन देखकर कप्तान सोचने पर जरुर मजबूर हो गग्ये होंगे. पांड्या की चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. अगर वह नहीं खेलते हैं तो हो सकता है कि अर्शदीप को मौका मिल

ALSO READ:अभिषेक-हार्दिक चोटिल, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव तय, भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...