एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए ये खिलाड़ी एक बार फिर एशिया कप का टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की कप्तानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं टीम की उपकप्तानी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी गई है, आइए नजर डालते हैं किस आईपीएल (IPL) टीम से किन खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जसप्रीत बुमराह की टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है. श्रेयस अय्यर, ने पिछले 2 सीजन से शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. एशिया कप 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर रखा गया है, वहीं शुभमन गिल के लिए जगह बनाया गया है.
🚨 #TeamIndia‘s squad for the #AsiaCup 2025 🔽
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह
किस आईपीएल टीम से कितने खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह.
केकेआर- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रिंकू सिंह
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
आरसीबी- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल
चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे