Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है. अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले जा चुके हैं, पहले मैच को अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan National Cricket Team) ने हांगकांग को हराकर 94 रनों से जीता है, तो वहीं दूसरे मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 9 विकेट से 93 गेंदे शेष रहते हुए अपने नाम किया है. अब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेलने वाली है.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) टीम इंडिया से भयभीत दिख रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
Shoaib Akhtar ने भारतीय टीम के तारीफों के बांधे पूल
भारत और यूएई के बीच कल मुकाबला खेला जा चूका है, लेकिन इस मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की तारीफ़ की है और उन्हें दुनिया की सबसे मजबूत टीम बताया है. भारतीय टीम के यूएई के खिलाफ मैच से पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक और उमर गुल जैसे दिग्गज एक पाकिस्तानी न्यूज शो में उपस्थित रहे.
इस दौरान भारतीय टीम को देखकर वो काफी घबराए हुए थे. भारतीय टीम को देखकर शोएब अख्तर ने कहा कि
‘अच्छा, अभिषेक भी आ गया, बूमराह भी है, संजू सैमसन भी है, आख़िरकार तिलक भी. हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह भी हैं, शुभमन हैं, सूर्या हैं, शिवम दुबे, अपना अक्षर पटेल. यार, ये किस को बाहर बिठाएंगे?.’
भारत और यूएई मैच को लेकर Shoaib Akhtar ने की ये भविष्यवाणी
भारत और यूएई मैच से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल शोएब अख्तर ने इस मैच को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि
‘देखिए, हम जानते हैं कि वह (UAE) हारने वाले हैं. मुझे लगता है कि थोड़े से अंतर से हारना यूएई के लिए जीत होगी. यह मेरी शिकायत हांगकांग से है, जो कल शाम अफगानिस्तान से 94 रनों से हार गया. आपको हारना ही था, कम से कम करीबी अंतर से तो हारना ही था. ताकि आपको कुछ मिले. थोड़ी लड़ाई तो दिखाओ.’