Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत के साथ मैदान में उतरी है, टीम इंडिया (Team India) ने शाही अंदाज में टूर्नामेंट का शुरुआत किया है. भारतीय टीम ने यूएई (UAE) को मात्र 27 गेंदों में ही 9 विकेट से शिकस्त दी है. भारतीय टीम का मुकाबला अब पाकिस्तान से होना है.
ऐसे में टीम इंडिया (Team India), इस मुकाबले में बड़े बदलाव के साथ में मैदान में उतरने वाली है. भारतीय टीम से कौन से खिलाड़ी बाहर होने वाले हैं तो किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है आइए जानते हैं.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत
भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी यूएई की तरह ही शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने यूएई के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया था, ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन 2 खिलाड़ियों को ही पारी की शुरुआत करने को भेजेंगे.
वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं, जबकि नंबर 4 पर तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है. सूर्यकुमार यादव को यूएई के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन सिर्फ 2 गेंद ही खेलने को मिला और इस दौरान उन्होंने 2 गेंदों में 7 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दे सकती है, क्योंकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने खुद को उपरी क्रम में साबित किया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में वो कुछ खास नही कर सके हैं. संजू सैमसन ने भारत के लिए बतौर ओपनर रनों का अंबार लगाया है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कुछ खास नही कर सके हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए भी संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है और वहां उन्होंने रन बनाए हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कुछ खास नही किया है.
वहीं अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया (Team India) दूसरे मैच में मौका नही देगी. अर्शदीप सिंह तीसरे मैच में ओमान के खिलाफ खेल सकते हैं, वहां जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ ही मैदान में उतरने वाली है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सम्भावित Team India
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.