भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले मैच को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 295 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया टीम (Austraia Cricket Team) ने 10 विकेट के बड़े अंतर से जीता था.
वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया, जो बारिश की वजह से ड्रा हुआ. इस मैच के ड्रा होते ही भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया. रविचंद्रन अश्विन के बाद 3 और खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के अंतिम दौरे पर हैं Team India के ये 4 भारतीय खिलाड़ी
आज हम भारतीय टीम (Team India) के 4 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम दौरा खेल रहे हैं. इन 4 खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन ने अधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविचंद्रन अश्विन के अलावा 3 और खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम सीरीज खेल रहे हैं.
आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 खिलाड़ी जो अगर भारतीय टीम (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) में नही पहुंचे तो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं और पिछले 6 महीने में उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नही रहा है, ऐसे में ये ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका अंतिम दौरा हो सकता है. रोहित शर्मा पिछले 3 टेस्ट सीरीज में सिर्फ 1 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 727 रन बनाए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और रन मशीन विराट कोहली भी अब 36 साल के हो चुके हैं और उनके बल्ले से भी अब रन नही निकल रहे हैं. विराट कोहली के संन्यास को लेकर मांग जोरो पर है. विराट कोहली जब फॉर्म में होते हैं, तो किसी भी टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगा सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वो कुछ खास नही कर सके हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला 2 सालों बाद है, ऐसे में विराट कोहली भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद टीम इंडिया बिलकुल नई नजर आने वाली है.
रविंद्र जडेजा
विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान किया था और अब रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा भी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.