Placeholder canvas

0-2 से मिली शर्मनाक हार पचा नहीं पा रहे हैं बाबर आजम, मीडिया के सामने ही अपने साथी खिलाड़ियों पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में 26 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 74 रनों से हराया था और अब दूसरे टेस्ट में 26 से मात दी है. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती है. इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने टीम से बहुत खुश नहीं हैं.

इंग्लैंड से मिली हार पर क्या बोले बाबर आजम

बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इस शर्मनाक हार पर बोलते हुए कहा कि,

‘पहली पारी में हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेले थे. कुछ नरम बर्खास्तगी थे, लेकिन लक्ष्य से काफी कम थे. हमने दूसरी पारी में गेंद और बल्ले से वापसी की, लेकिन यह काफी नहीं था. कुछ अच्छी साझेदारियां हुईं लेकिन अंत में हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. अबरार के लिए यह स्वप्निल शुरुआत थी और उन्होंने परिस्थितियों का बखूबी इस्तेमाल किया. कराची टेस्ट का इंतजार है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.’

ALSO READ: IPL 2023: 3 बड़े खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है राजस्थान रॉयल्स

अपने साथी खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान बाबर आजम

बाबर आजम ने कहा है कि,

‘हमें जीतने के कई मौके मिले, लेकिन हम एक टीम के रूप में उन्हें भुना नहीं सके. हमें आज भी मौका मिला था, लेकिन हम फिनिशिंग तक नहीं ले जा पाए. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा नहीं खेल पाए. हमारे कई गेंदबाज फिट नहीं थे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. हमने एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेला और हम नहीं जीत पाए.’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुआ पाकिस्तान

इस हार के साथ पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है. सीरीज के शुरूआत में पाकिस्तान के पास मौका था कि इंग्लैंड को अपने घर पर हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक अपनी पहुंच बनाई जाए. पाकिस्तान के अब 11 मैचों में 4 जीत, 5 हार और दो ड्रॉ के बाद विनिंग पर्सेंट अंक 42.42 हैं, जोकि यह बताते है पाकिस्तान फाइनल ने कोषो दूर है.

ALSO READ: ICC WORLD CUP 2023: 4 गेंदबाज जो भारत को तीसरी बार जीता सकते हैं आईसीसी विश्व कप, नंबर 4 तो बुमराह से भी है घातक