Placeholder canvas

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी क्यों कुलदीप सेन को किया गया दूसरे मैच से बाहर

by Nihal Mishra

आज भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. दूसरे मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया है. शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है, तो कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.

पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी क्यों बाहर हुए कुलदीप सेन?

टाॅस के वक्त बोलते हुए रोहित शर्मा नेबताया कि पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप सेन को दूसरे वनडे से क्यों बाहर कर दिया गया है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी और मुझे उम्मीद है कि अब पहले गेंदबाजी करके हम उन्हें एक अच्छे स्कोर तक सीमित कर सकते हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमारे पास दो बदलाव हैं. अक्षर पटेल वापस आ गए हैं और उन्होंने शाहबाज़ अहमद की जगह ली है. कुलदीप सेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हमने उनकी जगह उमरान मलिक को लिया है. ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जा रहे हैं और यह समझ रहे हैं कि हमें इस स्थिति में कैसे खेलना है, बस इस बारे में बुनियादी बात है कि हमें बल्ले से क्या करना है और कुछ गेंदबाजों को कैसे संभालना है. कल अच्छा प्रशिक्षण सत्र था, और उम्मीद है कि हम बाहर आ सकते हैं और उन सीखों को दोहरा सकते हैं.’

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह की तरह कहर बरपा रहा यह गेंदबाज, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 4 साल दूर भारतीय टीम में वापसी करने को तैयार है ये गेंदबाज

1-0 से सीरीज में पीछे है भारत

तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच बांग्लादेश जीत चुका है. उस मैच में भारत ने सिर्फ 186 रन बनाया था. भारत के तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही अर्धशतक बना सके थे.

जवाब में लिटन दास, शकीब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने शानदार पारियां खेली उर अपने टीम को जीत दिलाया. अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो दूसरा वनडे हर हाल में जीतना होगा.

ALSO READ: IND vs NZ: भारतीय महिलाओं के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने दी करारी शिकस्त

Published on December 7, 2022 11:34 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00