Placeholder canvas

IND vs NZ: भारतीय महिलाओं के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया ने दी करारी शिकस्त

by Jayesh Tandan
IND u-19 VS NZ U-19

भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs NZ) में न्यूजीलैंड की महिला अंडर 19 टीम को चार विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज में मेहमान टीम न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई। 

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए शानदार शुरुआत

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की ये सीरीज 5-0 से अपने नाम भी की। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ICC महिला U19 T20 विश्व कप में खेलना है इसके तैयारी के तहत ये एक बड़ा कदम रहा। 

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज सौम्या तिवारी ने बनाए। उन्होंने 27 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान श्वेता सेहरावत ने 20 रन बनाए। इसके अलावा नंदिनी कश्यप ने 19, सोनिया मेंधिया ने नाबाद 10, हुर्ले गाला ने 21 रनों की पारी खेली। 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पड़ी फीकी

वही न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के पहले दो विकेट 6 रनों पर ही गिर गए। नैनसी पटेल एक रन बनाकर आउट हुईं और फिर अबिगाले गेर्केन खाता खोले बिना आउट हो गईं। 

कप्तान प्रूरे कैटन और विकेटकीपर इजाबेल गेज ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया। कैटन ने 52 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली और 8 चौके लगाए। इजाबेल गेज ने 34 रन बनाए। 

भारत की गेंदबाजी की बात करे तो सोनम यादव और मन्नत कश्यप ने दो-दो विकेट हासिल किए। वही शबनम एमडी और टिटास साधु को एक-एक सफलता प्राप्त हुई। 

ALSO READ: ISHAN KISHAN GIRLFRIEND: खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है ईशान किशन की गर्लफ्रेंड

टी20 सीरीज के सभी मुकाबले ऐसे रहे

27 नवंबर 2022 – भारत 7 विकेट से जीता, एमसीए बीकेसी, मुंबई 

29 नवंबर 2022 – भारत 110 रन से जीता, एमसीए बीकेसी, मुंबई 

01 दिसंबर 2022 – भारत 30 रन से जीता, एमसीए बीकेसी, मुंबई 

04 दिसंबर 2022 – भारत 29 रन से जीता, एमसीए बीकेसी, मुंबई 

06 दिसंबर 2022 – भारत 4 विकेट से जीता, एमसीए बीकेसी, मुंबई

ALSO READ: इन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बेटे घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल, जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00