Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा होंगे भारतीय टीम के कप्तान, ये 2 खिलाड़ी सबसे पहले पहुंचेगे BANGLADESH

by Jayesh Tandan
CHETESHWAR PUJARA AND VIRAT KOHLI

टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN पर जाना है. जहां उसे दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी से इसकी तैयारी के लिए चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बांग्लादेश भेजने का विचार बना रहा है। 

सीनियर टीम से पहले पहुंचेगी ए टीम

इस दौरे का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाना है। लेकिन पुजारा और उमेश टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों से पहले ही बांग्लादेश पहुंच सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में भी शामिल किया जा सकता है। इंडिया ए टीम सीनियर टीम से पहले दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

बीसीसीआई पुजारा और उमेश यादव को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले गेम टाइम देना चाहता है। इसी वजह से दोनों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल, ए टीम के मैचों की तारीखों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। 

माना जा रहा है इंडिया ए टीम 20 नवंबर के बाद बांग्लादेश के लिए रवाना हो सकती है। रिजर्व विकेटकीपर केएस भरत को भी इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।

पुजारा कर सकते हैं इंडिया ए का नेतृत्व

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार चेतेश्वर पुजारा को टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. इस दौरे के लिए राष्ट्रीय चयन समिति शुक्रवार 18 नवबंर को टीम का ऐलान कर सकती है। 

पुजारा और उमेश फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पुजारा अपनी सौराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जबकि उमेश यादव विदर्भ की टीम का हिस्सा हैं। 

बंगाल के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी इंडिया ए में शामिल किया जा सकता है।

बीसीसीआई के अधिकारियों और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद टीम की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी।

भारत बनाम बांग्लादेश शेड्यूल

4 दिसंबर: पहला वनडे,

7 दिसंबर: दूसरा वनडे,

10 दिसंबर: तीसरा वनडे,

14-18 दिसंबर: पहला टेस्ट

22-26 दिसंबर: दूसरा टेस्ट

ALSO READ:वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कौन जीता सकता है भारत को धोनी के बाद आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव। 

ALSO READ: NZ vs IND: संजू सैमसन ने पक्की की टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह, ऐसे जड़ा नो लुक सिक्स वीडियो वायरल

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00