VVS LAXMAN

न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाया गया है. टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद बीसीसीआई एक नए कप्तान को चुनना चाह रहा है. अगर हार्दिक यहाँ सफल होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य का स्थाई कप्तान भी बना सकती है. राहुल द्रविड ने इस दौरे से रेस्ट लिया है, इसलिए न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है.

कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कही ये बात

भारत के कार्यवाहक हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि,

‘हार्दिक पांड्या एक जबरदस्त कप्तान हैं. हमने देखा हार्दिक पांड्या ने गुजरात के साथ क्या किया. आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार कप्तानी करते हुए एक टीम को खिताबी जीत दिलवाना कोई छोटी बात नहीं है.’

अपने बात को आगे बढ़ाते हुए वीवीएस ने कहा कि,

‘मैंने हार्दिक पांड्या के साथ आयरलैंड सीरीज में समय बिताया है. हार्दिक पांड्या रणनीतिक तौर पर मजबूत तो हैं ही, साथ में स्वभाव से शांत और स्थिर हैं जो कप्तानी के लिए अनिवार्य है. ऊंचे स्तर के क्रिकेट में कई बार आप पर जबरदस्त दबाव बनेगा और ऐसे में नेतृत्वकर्ता का स्थिर रहना सबसे जरूरी है.’

ALSO READ: वेलिंग्टन टी20 से पहले भारतीय टीम ने दिखाया ट्रेलर, पंत-श्रेयस ने की छक्कों की बारिश, खौफ में न्यूजीलैंड की टीम, देखें वीडियो

हार्दिक पांड्या की कार्यप्रणाली है शानदार

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि,

‘इसके अलावा हार्दिक पांड्या की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और उनकी कार्य प्रणाली शानदार हैं. हार्दिक पांड्या एक खिलाड़ियों के कप्तान हैं. कोई भी खिलाड़ी उनके पास आकर खुलकर बात कर सकता है. वह फील्ड पर और उसके बाहर टीम को बेहतर तरीके से लीड करते हैं और मुझे यह बात मुझे बहुत पसंद है.’

भारत के कार्यवाहक कोच ने आगे कहा कि

‘आजकल बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेला जाता है. ऐसे में टीम इंडिया काफी लकी है कि सेलेक्शन के लिए इतने खिलाड़ी मौजूद हैं. आगे चलकर मुझे लगता है आप को व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्पेशलिस्ट प्लेयर को चुनना होगा. आप T20 स्पेशलिस्ट को खेलते देखेंगे लेकिन तब भी सेलेक्टर्स को प्लेयर्स को रेस्ट देते रहना होगा.’

ALSO READ: अपने देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी ज्यादा फेमस हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 दिग्गज भारतीय भी शामिल

Published on November 17, 2022 11:57 pm