Placeholder canvas

जब इंग्लैंड में अनिल से हो गई थी एक छोटी सी गलती, कपिल देव ने मैदान पर लगाई थी फटकार, रो पड़े थे कुंबले

by POONAM NISHAD
जब इंग्लैंड में अनिल से हो गई थी एक छोटी सी गलती, कपिल देव ने मैदान पर लगाई थी फटकार, रो पड़े थे कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ( Anil Kumble) टीम इंडिया के मैच खिलाड़ी खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया का दिग्गज स्पिनर कहा जाता है, रिकॉर्ड भी इस बात की पुष्टि करते हैं। लेकिन 1990 में जब अनिल कुंबले ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

उस समय अनिल कुंबले को टीम में शामिल करने के लिए कई लोग खिलाफ थे, लेकिन टीम में उन्हें जगह दो गई थी। लेकिन इस बार कप्तान कपिल देव ने अनिल कुंबले को कई फटकार लगा दी थी। जिसका खुलासा हाल ही में पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने किया है। जानिए क्या है पूरी बात…

बिशन सिंह बेदी कहा रो पड़े थे अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने कपिल देव द्वारा अनिल कुंबले को एक कैच छोड़ने पर पड़ी डांट के किस्से के विषय में बताते हुए कहा

“यह उनका(अनिल कुंबले) पहला टेस्ट मैच था। मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रिकेट मैनेजर था। अनिल ने कैच छोड़ दिया था और कपिल ने उन्हें मैदान पर ही डांटा। यह उनका डेब्यू था और मुझे लगता है कि कपिल तब तक 100 टेस्ट खेल चुके थे। जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने उन्हें रोते हुए पाया। हो सकता है कि इसने उसे मजबूत किया हो। उस वक्त आंसू बहाना जरूरी था। यह महत्वपूर्ण था कि बाद में जो सामने आया उसके लिए उसे उस समय बुरा लगा।”

Also Read : Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान 3 महीने में 3 बार होंगे आमने सामने, रोहित शर्मा के पास है टी20 विश्व कप का बदला लेने का मौका

उस विकेट से विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले थे कपिल देव

दरअसल इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच के किस्से को बताते हुए महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने बताया कि 1990 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच खेला जा रहा था। इस मैच में टी ब्रेक से पहले कपिल देव ने अनिल कुंबले को डीप फाइन लेग पर लगाया गया था। जिसके बाद कपिल देव ने एलन लैम्ब को बाउंसर फेंका और उन्होंने गेंद को हुक किया।

जोकि एक सीधा कैच था, लेकिन अनिल कुंबले उसे पकड़ नहीं पाए, उस समय कपिल देव सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर थे। हालांकि अनिल कुंबले कैच नहीं पकड़ सके। उनसे कैच छूट गया, जिसके कारण कपिल देव ने अनिल कुंबले को फटकार लगाई थी।

Also Read : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में रोहित शर्मा नहीं रहे नंबर 1, अब यह खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर 1 बल्ल्लेबाज

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00