Placeholder canvas

ICC ने पहली बार महिला क्रिकेट के लिए जारी किया FTP, टीम इंडिया दो टेस्ट समेत खेलेगी इतने मैच

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 16 अगस्त को पहली बार वुमेंस फ्यूचर टूर (FTP) का ऐलान कर दिया, जो अगले तीन वर्षों, यानी की 2025 तक चलेगा। इसमें 10 टीमों के लिए द्विपक्षीय अंतर्राष्ट्रीय दौरों पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का शेड्यूल है। 

2022-25 के बीच इस दौरान कुल 301 मैच खेले जाएंगे। अलग-अलग देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 7 टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20 खेले जाएंगे। ICC की तरफ से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और नई टीमों को मौके देने के उद्देश्य से फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) को बनाया गया है। 

FTP में भारतीय महिला टीम के कुल 65 मैच

india test

भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो हमारी महिला टीम को इस दौरान दो टेस्ट, 36 टी20 और 27 वनडे मैच समेत कुल 65 मुकाबले खेलने हैं। इसमें वह जुलाई में पहले ही श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल चुकी है, यानी अब उसे अपने बचे हुए 59 मैच और खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी के दूसरे इवेंट के मुकाबले इसमें शामिल नहीं हैं। 

टीम इंडिया दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में भिड़ेगी, जो कि भारत में ही होंगे। इस तीन साल की अवधि में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सबसे अधिक 5 टेस्ट खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (4), दक्षिण अफ्रीका (3) और भारत (2) टेस्ट खेलेगा। 

इसके अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम अप्रैल 2025 तक ICC वुमेंस चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, आरयलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, वही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में सीरीज खेली जाएगी। 

इस साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच, ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज का आयोजन होगा। 

ALSO READ: KBC 14: कंटेस्टेंट से ज्यादा चर्चा में रहीं उसकी खूबसूरत गर्लफ्रेंड, देख अमिताभ बच्चन भी रह गए हैरान

महिला क्रिकेट के आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट

फरवरी 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका

सितंबर/अक्टूबर 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश

सितंबर/अक्टूबर 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, भारत

जून 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड

फरवरी 2027: महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफी, श्रीलंका

ALSO READ: रोहित vs अय्यर vs सूर्यकुमार: साल 2022 के दौरान तीनों में से T20l में सबसे अधिक रन और छक्के किसने लगाए, जानिए