रोहित vs अय्यर vs सूर्यकुमार: साल 2022 के दौरान तीनों में से T20l में सबसे अधिक रन और छक्के किसने लगाए, जानिए
रोहित vs अय्यर vs सूर्यकुमार: साल 2022 के दौरान तीनों में से T20l में सबसे अधिक रन और छक्के किसने लगाए, जानिए

मंगलवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए T20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव धमाल मचाने में कामयाब रहे, 44 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेलते सूर्य कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। अपनी इस पारी के दौरान उनके द्वारा 8 चौके और 4 छक्के भी लगाए गए। सूर्यकुमार की इस पारी के चलते ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य को आसानी से पूरा करने में कामयाब रही। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट 2022 के दौरान सूर्य कुमार के बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया गया।

इस आर्टिकल के जरिए हम जानते हैं, कि टी20 इंटरनेशनल के दौरान सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर में से किसके द्वारा सबसे अधिक रन और छक्के लगाए गए।

साल 2022 के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

साल 2022 में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव द्वारा 11 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 404 रन बनाए गए।

टी-20 के दौरान उनके द्वारा एक शतक भी लगाया गया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.56 रहा है। इस साल टी20 क्रिकेट में वह 40 चौके और 23 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे हैं।

साल 2022 के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन

साल 2022 के दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 में श्रेयस अय्यर द्वारा 13 टी20 मैचों की 13 पारियों में कुल मिलाकर 384 रन बनाए गए। इस दौरान उनके द्वारा तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली गई।

साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 140.51 का रहा है। इस साल अंतरराष्ट्रीय टी20 के दौरान उनके द्वारा 30 चौके और 17 छक्के लगाए गए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 74 रनों का रहा।

ALSO READ: अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए यह 6 debutant players, पहले ही मैच में देश के लिए कर दिया ये काम

साल 2022 के दौरान अंतरराष्ट्रीय T20 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस साल 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में वह 257 रन बनाने में कामयाब रहे।

इस साल रोहित द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 में 27 चौके और 10 छक्के लगाए गए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन साथ ही 134.55 की स्ट्राइक रेट भी रही है।

ALSO READ: विश्व कप के सुपरस्टार रहे ये 3 खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज में बुरी तरह हुए फ्लॉप