Rinku Singh: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज पहला टी20 मैच नागपुर में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) को 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की जीत में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा भारतीय गेंदबाजों का भी हाथ रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए.
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भारत के गेंदबाजों के सामने मैच में नही दिखी. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और मार्क चैपमैन (Mark Chapman) के बीच 69 रनों की साझेदारी जरुर हुई, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सका और भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को मात्र 190 रनों पर आलआउट कर दिया.
Rinku Singh ने गौतम गंभीर को दिया विस्फोटक पारी का श्रेय
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बताया कि पिछले साल उन्हें टीम में ज्यादा मौके नही मिले, वो कभी टीम से बाहर हो रहे थे, तो कभी उन्हें टीम में मौका मिल रहा था, इसकी वजह से उन पर काफी दबाव था. रिंकू सिंह ने इस विस्फोटक पारी का श्रेय, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को दिया. रिंकू सिंह ने कहा कि
“टीम में कभी अंदर तो कभी बाहर होने की वजह से मुझ पर दबाव था. योजना थी कि पहले सिंगल लेकर फिर बड़े रन बनाऊं. साथ ही अंत तक क्रीज पर टिके रहना था. मैंने वही किया. गौतम गंभीर सर ने मुझसे कहा था कि इरादा दिखाना है और खुलकर खेलना है.”
रिंकू सिंह के हाथो से आज एक कैच छूट गया, जिस पर बात करते हुए भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि
“यहां लाइट में कोई दिक्कत नहीं थी, बस एक कैच छूट गया और चिंता की कोई बात नहीं है. हम इस आत्मविश्वास और लय को वर्ल्ड कप में आगे ले जाना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं.”
Rinku Singh ने किया खुलासा अंतिम ओवर में क्या हुई थी अर्शदीप सिंह से बातचीत
अंतिम ओवरों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने जब डॉट गेंदे खेली तो रिंकू सिंह की उनसे क्या बातचीत हुई थी, इस पर बात करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि
“मैं अर्शदीप पाजी के साथ बल्लेबाजी कर रहा था और योजना थी कि जब गेंदें हमारी रेंज में हों तो चौके लगाएं. (जब अर्शदीप ने वो डॉट बॉल खेलीं तो उनसे क्या बात हुई?) कुछ नहीं. मैंने बस उनसे कहा कि स्थिर खड़े रहो और सिंगल लेने की कोशिश करो और स्ट्राइक मुझे दे दो. कोई बात नहीं, ऐसा होता रहता है.”
