Placeholder canvas

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स हुआ प्लेऑफ से बाहर तो जमकर ट्रोल हुए धोनी, सोशल मीडिया पर फैन्स ने किया स्वागत

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 49वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के बीच कुछ ही देर में शाम 7: 30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया.

जिसमे हमेशा की तरह महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत ठीक-ठाक रही विराट ने धीमी शुरुआत दी जो कि आगे नहीं ले जाए पाए. दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर की शानदार पारी की वजह से RCB ने 173 रन की शानदार लक्ष्य खड़ा कर दिया .

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत किया. डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई और 37 गेंद में 56 रन की पारी खेली लेकिन टीम के काम नहीं आई पाई और उनका विकेट गिरते ही चेन्नई संभल नहीं पाई और जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) को 13 रन से मैच और प्लेऑफ मे पहुंचने की उम्मीद को हांरना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन हार के बाद ये जीत अपने नाम की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल

 

https://twitter.com/kohliadmirer_18/status/1521919019296514048

https://twitter.com/sasik_35/status/1521903930829328385

https://twitter.com/HaramiParindey/status/1521912719930130432

ALSO READ:IPL 2022: दिनेश कार्तिक ही नही RCB के लिए ये खिलाड़ी बना टीम का खेवनहार, ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर बनाया सबसे ज्यादा रन