RCB

IPL 2022 का 49वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक़सान पर 173 रन बनाए.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 160 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई. इस मैच में बैंगलोर की जीत के साथ ही कुल 8 बड़े रिकॉर्ड्स बने वहीं बैंगलोर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

मैच में दर्ज हुए कुल 8 रिकॉर्ड, RCB के नाम ये क़ारनामा

CSK vs RCB: जीत रही थी CSK फिर अचानक इस गलती के वजह पलटा जीता हुआ मैच, टूट गया धोनी का प्लेऑफ का सपना

1. पुणे में दूसरी पारी में पीछा करने के लिहाज़ से 170 रन का स्कोर सबसे बड़ा रहा है. इस लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने गुजरात के ख़िलाफ़ हासिल किया था.

2. टी20 क्रिकेट में जडेजा के ख़िलाफ़ ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाज़ी.

53 गेंद

71 रन

7 बार आउट हुए

स्ट्राइक रेट 134

3. इस सीज़न में बैंगलोर के लिए सलामी साझेदारियाँ.

पहले 4 मैच: 50, 1, 55, 50

अंतिम 6 मैच: 14, 5, 7, 5, 10, 11 (52 रन)

आज: 62*

4. आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाज़ी.

पुणे में: 73 बनाम जीटी; 99 बनाम एसआरएच

मुंबई में: 7 पारियों में 65 रन

5. बैंगलोर ने इस सीज़न में 7 से 15 ओवरों के बीच 36 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2022 में एक टीम की तरफ़ से ये सबसे ज़्यादा विकेट हैं.

6. टी20 क्रिकेट में हर्षल पटेल के ख़िलाफ़ अंबाती रायडू की बल्लेबाज़ी.

44 गेंद

54 रन

5 बार हुए आउट

स्ट्राइक रेट 123

7. आईपीएल 2022 में किसी गेंदबाज़ों की गेंद पर पड़े सबसे ज़्यादा छक्के.

हसारंगा की गेंद पर 22 छक्के

8. चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवॉन कॉनवे ने आईपीएल 2022 में लगातार 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: ‘गब्बर इज बैक’ ऑरेंज कैप में एक ही मैच में मारी लंबी छलांग, टॉप 5 में 4 भारतीय का दबदबा