IPL 2022: दिनेश कार्तिक ही नही RCB के लिए ये खिलाड़ी बना टीम का खेवनहार, ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर बनाया सबसे ज्यादा रन
IPL 2022: दिनेश कार्तिक ही नही RCB के लिए ये खिलाड़ी बना टीम का खेवनहार, ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी कर बनाया सबसे ज्यादा रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज सुपरहिट मुकाबला है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने हैं। एक तरफ विराट कोहली हैं और दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी। प्लेऑफ की रेस के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए हैं।

महिपाल लॉमरोर की गजब बल्लेबाजी

महिपाल लोमरोर

RCB के लिए युवा खिलाड़ी महिपाल लॉमरोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पे 44 रन ठोक डाले जिसकी बदौलत RCB को 170 पार करने में आसानी हुई। मिड इनिंग्स ब्रेक में महिपाल ने कहा,

“यह अच्छा लगता है (रन हासिल करने के लिए)। मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था और भाग्यशाली हूं कि टीम में योगदान कर रहा हूं। जब आपके साथ विराट, मैक्सी और फाफ जैसे खिलाड़ी हों तो आपको अधिक प्रेरणा की जरूरत नहीं है। इस विकेट पर थोड़ा मुश्किल है। यह मनोरंजक और स्किडिंग थी, एक तरह की दोहरी गति वाली पिच। इसलिए मैंने रजत के साथ एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और फिर एक बार जब मैं सेट हो गया तो मैं कुछ बाउंड्री लगाने में सक्षम था। मुझे लगता है कि इस विकेट के लिए हमारे पास बोर्ड पर काफी कुछ है।”

सीएसके ने किया प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चेन्नई की टीम में मिशेल सैंटनर की जगह मोईन अली आए हैं। वहीं, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिना बदलाव के उतरी है।

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: 48वां मुकाबले के बाद अब इन 4 टीमों का प्लेऑफ खेलना हुआ तय, इन टीमों का ख़त्म हुआ सफ़र

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, महिपाल लॉमरॉर, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महीश तिक्षाणा

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: ‘गब्बर इज बैक’ ऑरेंज कैप में एक ही मैच में मारी लंबी छलांग, टॉप 5 में 4 भारतीय का दबदबा

Published on May 4, 2022 10:21 pm