Posted inक्रिकेट, न्यूज

दूसरे टी20 में मिली शिकस्त के बाद हार्दिक पंड्या और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

Hardik Pandya and Gautam Gambhir fight
दूसरे टी20 में मिली शिकस्त के बाद हार्दिक पंड्या और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने पहले टी20 को 101 रनों से जीता था, लेकिन दूसरे टी20 में चंडीगढ़ में भारतीय टीम को 51 रनों से साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए ये मैच किसी बुरे सपने से कम नही था. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए.

उसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो तिलक वर्मा (Tilak Varma) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नही बना सका, इसके बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के उपर आरोप लगाया गया. हालांकि इसी बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

हार्दिक पंड्या और कोच Gautam Gambhir के बीच हुई लड़ाई?

दूसरे टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ सीरियस बातचीत करते हुए देखा गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ बात हो रही है, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच बातचीत का कोई ऑडियो नही था, इसी वजह से हार्दिक पंड्या और कोच गौतम गंभीर के बीच क्या बात हुई इसका कोई सबूत नही है.

हालांकि इस वीडियो को देखने वाले फैंस का कहना है कि दोनों के बीच लड़ाई हुई, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और कोच गौतम गंभीर के बीच लड़ाई भारतीय टीम के हार की वजह से हुई. हार्दिक पंड्या का कोच गौतम गंभीर का बल्लेबाजी क्रम बदलना पसंद नही आया.

Gautam Gambhir के इस फैसले की वजह से हारी टीम इंडिया

भारतीय टीम के हार की वजह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना रहा. गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के आउट होने के तुरंत बाद अक्षर पटेल को पहले ही ओवर में बल्लेबाजी के लिए भेजा. अक्षर पटेल ने नंबर 3 पर 21 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन बनाए और यहीं से भारत पर दबाव बढ़ा.

वहीं इसके बाद आए हार्दिक पंड्या ने भी 23 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. हालांकि तिलक वर्मा ने 62 रनों की लड़ाकू पारी जरूर खेली, लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल चूका था और टीम इंडिया को अंत में 51 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान रन बनाने में नाकामयाब रहे, शुभमन गिल अपना खाता नही खोल सके, वहीं सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 5 रन बनाए.

ALSO READ: IPL 2026 Mock Auction: वेंकटेश अय्यर को 17.5 करोड़ रूपये तो पृथ्वी शॉ पर 5.25 करोड़ रुपये की लगी बोली, सबसे महंगा रहा ये विदेशी खिलाड़ी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...