Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 एशिया कप 2025 (U-19 Asia Cup 2025) में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना यूएई की टीम (UAE) से हुआ, जहां टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया. वैभव सूर्यवंशी ने इसके पहले भी यूएई ए के खिलाफ भी ताबड़तोड़ अंदाज में 144 रनों की पारी खेली थी.
वैभव सूर्यवंशी के सामने आज यूएई के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. भारतीय टीम के लिए इस खिलाड़ी ने यूएई के खिलाफ मात्र 56 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली.
Vaibhav Suryavanshi के सामने बेबस दिखे यूएई के गेंदबाज
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पहले ही गेंद से रन बनाना शुरू किया. वैभव सूर्यवंशी ने मैदान के चारो तरफ चौके छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी ने इसी के साथ 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने इस मामले में अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक शर्मा के नाम इस साल 3 शतक दर्ज हैं.
वहीं यूएई के खिलाफ इस शतकीय पारी से वैभव सूर्यवंशी के नाम 2025 में 4 शतक दर्ज हो गए हैं. इससे पहले यूएई के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 1 और शतक लगाया था, जहां वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 144 रनों की पारी निकली थी.
Vaibhav Suryavanshi ने अकेले संभाली टीम इंडिया की पारी
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में लगा जहां वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने पीछे मुड़कर नही देखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी.
HUNDRED FOR VAIBHAV SURYAVANSHI IN U-19 ASIA CUP 💯
– Hundred from just 56 balls against UAE, He is making it big in Asia Cup, Unstoppable in all forms of Cricket at the young age. pic.twitter.com/IiqIGHzSDq
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 30 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और उसके बाद अगले 26 गेंदों में उन्होंने दूसरा 50 लगाकर 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. खबर लिखे जाने तक वैभव सूर्यवंशी 82 गेंदों में 6 चौके और 13 छक्के की मदद से 148 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं. वहीं आरोन जॉर्ज 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारतीय टीम 29 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना चुकी है.
