Posted inक्रिकेट, न्यूज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, अब इस खिलाड़ी के हाथो में होगी कमान

Team India New Captain Test
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद BCCI का बड़ा फैसला, बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, अब इस खिलाड़ी के हाथो में होगी कमान

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, भारतीय टीम (Team India) ने इस टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है, भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 30 रनों से गंवाया था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 408 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम (Team India) को अब अगली टेस्ट सीरीज 8 महीने बाद श्रीलंका की मेजबानी में खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया को अपनी गलती सुधारने का पूरा मौका मिलेगा. इसी के साथ श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का टेस्ट कप्तान भी बदलेगा.

शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोटिल होकर हुए थे बाहर

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया था. वहीं भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज बराबर कराया था. वहीं उसके बाद अगले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शुभमन गिल को की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था.

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच के दूसरे दिन ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई, जब कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 गेंदे खेलकर चोटिल हो गए और उनकी जगह पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, ऋषभ पंत की खराब कप्तानी में टीम इंडिया 124 रनों के लक्ष्य का पीछा नही कर सकी और मैच 30 रनों से गंवा बैठी.

श्रीलंका के खिलाफ बदलेगा Team India का कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बदलने वाला है. ऋषभ पंत से कप्तानी छिनकर एक बार फिर शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. ऋषभ पंत ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत को दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे से 4 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त कास आमना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा रहा है. शुभमन गिल का बतौर कप्तान टेस्ट में जीत प्रतिशत 57.14 का है. उम्मीद है कि शुभमन गिल के टीम इंडिया में वापस आने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी और टीम इंडिया फिर वापसी करेगी.

ALSO READ: IND vs AFG: अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम फाइनल, केएल राहुल-साईं सुदर्शन बाहर, रिंकू सिंह-मुकेश कुमार को मौका

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...