IND vs PAK: एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (ACC Men’s Asia Cup Rising Stars 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले में शुरुआत में मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के गेंदबाजों ने वापसी की और भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद मैच में अपनी पकड़ ढीली कर दी है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं. पहले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तानी सीनियर खिलाड़ियों ने बदतमीजी की, जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ियों ने बखूबी दिया, उसके बाद पाकिस्तान की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम से आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में बदतमीजी की, जिसका जवाब हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बल्ले से दिया. अब पाकिस्तान की ए टीम भी अपनी हरकत से बाज नही आ रही है.
IND vs PAK: साद मसूद ने पार की बदतमीजी की हदें
पाकिस्तानी स्पिनर साद मसूद को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर ठोका, लेकिन जैसे ही नमनधीर उनकी गेंद पर एक खराब शॉट पर कैच आउट हुए तो ये पाकिस्तानी अपनी औकात भूल गया और नमनधीर को भद्दा इशारा करते हुए पवेलियन जाने का संकेत कर दिया. इसके बाद नमनधीर रुके, लेकिन कप्तान जितेश शर्मा मैदान में आए और उन्हें जाने को कहा.
इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं.
Saad Masood with a wicket 👏🏽 #PAKvIND
— Usman (@jamilmusman_) November 16, 2025
भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, पाकिस्तान की टीम मैच में कहीं नजर नही आ रही थी, लेकिन 8.4 ओवर में साद मसूद ने नमनधीर को पवेलियन लौटा दिया. भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना आपा खो बैठा और भारत के नमन धीर के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया एवं बाहर जाने का इशारा किया.
नमन धीर ने कुछ नही कहा और लौटने लगे, लेकिन वापस लौटते हुए उन्होंने अपने कप्तान जितेश शर्मा से जरुर शिकायत की, लेकिन जितेश शर्मा ने उन्हें जाने को वापस बोला और वो लौट गए. नमन धीर ने इस दौरान 20 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली.
