Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND A vs SA A: शतक के बाद दूसरे वनडे में भी ऋतुराज ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

IND A vs SA A: शतक के बाद दूसरे वनडे में भी ऋतुराज ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
IND A vs SA A: शतक के बाद दूसरे वनडे में भी ऋतुराज ने उड़ाया गर्दा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

IND A vs SA A: जहाँ आज भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच में हार मिली. वही इंडिया ए की टीम का मुकाबल साउथ अफ्रीका ए से हुआ 3 वनडे मैच के मुकाबले में यह दूसरा वनडे मैच खेला गया. पहले वनडे में इंडिया ए (IND A vs SA A) की टीम को शानदार जीत मिली थी. IND A vs SA A दूसरे वनडे मैच में भी इंडिया ए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, साउथ अफ्रीका को 30 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट कर दिया. वही इस लक्ष्य को तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए (IND A vs SA A) ने आसानी से 27.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया इंडिया ए को जीत मिली.

इंडिया ए (IND A vs SA A) के गेंदबाजो ने किया कमल महज 132 पर पूरी टीम को समेटा

IND A vs SA A में टॉस हारने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही दबदबा दिखाते हुए मेहमानों को सिर्फ 132 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका के लिए रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। डेलानो पोटगीटर 23, डायन फॉरेस्टर 22 और प्रिटोरियस 21 रनों का योगदान दिया. इंडिया ए के तरफ (IND A vs SA A) निशांत सिन्धु ने बेहतरीन गेंदबाजी की  7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हर्षित राणा ने 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट हासिल किए। कप्तान तिलक वर्मा को भी एक सफलता मिली.

ऋतुराज ने उड़ाया गर्दा, दिलाई बम्पर जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए (IND A vs SA A) के तरफ से 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया. अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका किसी भी तरह का दबाव नहीं बना सकी. और आसानी से ऋतुराज और तिलक नाबाद खेलकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. गायकवाड़ ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान तिलक वर्मा ने भी 29 रन बनाते शानदार पारी खेली . इस जीत के साथ यह सीरीज इंडिया ए ने जीत लिया.

निशांत संधू को 4 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया है.

ALSO READ:IND A vs PAK A: 6 6 6 4 4 4 …वैभव सूर्यवंशी ने अकेले कूटा, मैच में जमकर हुई बेईमानी, अंपायर से भिड़े खिलाड़ी, 8 विकेट से हुई हार

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...