Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया से टी20 जीतने के बाद एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराने वाले मोहसिन नकवी को ट्रोल कर गए सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav Press Confrenss Mohsin Naqvi
ऑस्ट्रेलिया से टी20 जीतने के बाद एशिया कप 2025 की ट्रॉफी चुराने वाले मोहसिन नकवी को ट्रोल कर गए सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच आज ब्रिसबेन के द गाबा में खेला गया. जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने घातक अंदाज में शुरुआत किया. टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में 52 रन ठोक दिया था, लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोका गया और मैच को दोबारा शुरू नही किया जा सका और मैच रद्द हुआ.

टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीता और उसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए, इस दौरान उनके साथ टी20 की ट्रॉफी भी थी, जिसे देखते ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सामने ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को ट्रोल कर दिया.

Suryakumar Yadav ने ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को किया ट्रोल

भारतीय टीम ने 2-1 से जब सीरीज अपने नाम किया तो भारत के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेयर ऑफ द सीरीज अभिषेक शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. सूर्यकुमार यादव के बगल में ट्रॉफी रखी हुई थी, जो वो खुद साथ लेकर आए थे. इस ट्रॉफी को देखने के बाद एक पत्रकार ने पूछा क्या आपने आज ट्रॉफी छुआ?

इस पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

“हाँ अभी थोड़े समय पहले ही छुआ, जब उन्होंने ट्रॉफी दिया तो मैंने टच किया. अभी 6-7 दिन पहले एक और ट्रॉफी घर आई है, जो भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में जीता है. जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि हम ट्रॉफी के लिए नही खेलते हम बस जीतने के लिए खेलते हैं, ट्रॉफी अपने आप आ जाती है.”

सूर्यकुमार यादव ने अपने बयान से ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को ट्रोल किया. मीडिया के सामने बैठकर उन्होंने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी उठाकर ले जाने वाले मोहसिन नकवी से साफ शब्दों में कह दिया है कि तुम भले ही ट्रॉफी चुरा कर ले जाओ हमे ट्रॉफी जीतना आता है.

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच में अपने खिलाड़ियों के तारीफों के बांधे पूल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ट्रॉफी जीतने के बाद पोस्ट मैच में अपने खिलाड़ियों के तारीफों के पूल बांधे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि

“हम चाहते थे कि मैच कैनबरा में ही पूरा हो, लेकिन यह हमारे बस में नहीं है. जिस तरह से सभी ने योगदान दिया और जिस तरह से हमने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की, उसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है. बल्ले, गेंद और मैदान दोनों से ही यह एक अच्छी सीरीज़ थी. तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर, दोनों ही अपना काम बखूबी जानते हैं. बुमराह-अर्शदीप एक घातक जोड़ी है. और फिर अक्षर, वरुण आ रहे हैं और वो कर रहे हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं. और वाशी पिछले मैच में काम आए. उन्होंने अब काफी टी20 क्रिकेट खेल लिया है, वो काफी कुछ लेकर आ रहे हैं और खुद का समर्थन कर रहे हैं. अच्छा सिरदर्द होना – कई खिलाड़ी वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.”

ALSO READ:लिविंगस्टोन समेत ये 5 खिलाड़ी रिलीज, IPL 2025 विजेता RCB ने आईपीएल 2026 से खेल गया बड़ा दांव

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...