Posted inक्रिकेट, न्यूज

1-2 से सीरीज में पिछड़ने के बाद भड़के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, इन खिलाड़ियों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा

Mitchell Marsh IND vs AUS Post Match
1-2 से सीरीज में पिछड़ने के बाद भड़के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, इन खिलाड़ियों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा

Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज चौथा टी20 मैच ओवल में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) को शिकस्त दिया. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 119 रनों पर आलआउट कर दिया. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया.

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरज में अब 1-2 से पिछड़ गई है. भारत से मिली हार के बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) काफी नाखुश दिखे और इस हार का ठीकरा अपनी ही टीम पर फोड़ा है. भारत से मिली हार के बाद मिचेल मार्श ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Mitchell Marsh ने भारत से मिली हार के बाद कही ये बात

भारत से मिली 1-2 से शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि

“मैदान पर आने के बाद लगा कि 167 रन इस विकेट पर अच्छा स्कोर था. इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. इसी सिचुएशन में आपको कुछ पार्टनरशिप की जरूरत होती है और हम वो करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. भारतीय टीम ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और वह एक वर्ल्ड क्लास टीम है खासतौर पर इन परिस्थितियों के अंदर.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आगे कहा कि

“कायदे से हर मैच में आपकी बेस्ट टीम खेलनी चाहिए, लेकिन आगे आने वाली बड़ी सीरीज के चलते हमारे कुछ मुख्य प्लेयर्स टीम में नहीं हैं. हम वर्ल्ड कप को देखते हुए प्लेयर्स को मौका भी दे रहे हैं. इस तरह के दबाव भरे मैचों में प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होता है, जो मेरे हिसाब से बढ़िया चीज है.”

67 रनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी रही बुरी तरह से फ्लॉप

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो शुरुआत में कुछ अच्छे साझेदारी की, ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट के रूप में दिया, वो 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरा झटका जोस इंगलिस के रूप में लगा वो 12 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें भी अक्षर पटेल ने भी पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई, ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज तो 5 रनों से नीचे के स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए और 24 गेंदों में 4 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: “मुझे नहीं लगता कि अब….8वें नंबर पर बल्लेबाजी से खुश नही हैं अक्षर पटेल? मैन ऑफ द मैच बनने पर गंभीर को बोल दी बड़ी बात

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...