Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, आज इसका चौथा टी20 मैच ओवल में खेला जा रहा है. इस टी20 मैच से पहले 3 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इसका पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था, वहीं दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने जीता था, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे टी20 से वापसी की और जीत हासिल की थी.
अब इसका चौथा टी20 मैच ओवल में खेला जा रहा है, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और भारत (Team India) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इस टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 बदलाव किया है और एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरी है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए 4 बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चौथे टी20 मैच के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. तीसरे टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है और टीम इंडिया (Team India) से अपनी हार का बदला लेना चाहती है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि
“हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. हम यहाँ ज़्यादा नहीं खेलते, यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है, हम इस सतह के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे. यह शानदार है, पाँच मैचों की सीरीज़ के आखिरी दो मैच खत्म हो गए हैं, दोनों टीमें पूरी तरह से उत्साहित होंगी. हमने चार बदलाव किए हैं ज़म्पा, मैक्सवेल, फिलिप और ड्वारशुइस को चार दूसरे खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल किया गया है.”
सूर्यकुमार यादव ने कहा ऑस्ट्रेलिया ने कर दी है बड़ी गलती
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने के बाद कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने पिच को पढ़ने में गलती कर दी है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि
“द्विपक्षीय मैच इसीलिए खेलते हैं, खुद को चुनौती देते हैं और यह एक खूबसूरत स्टेडियम है, खेलने के लिए सब कुछ है. तैयारी अच्छी रही है. हमें एक दिन की छुट्टी मिली थी, कल अच्छा अभ्यास सत्र हुआ, यह उपमहाद्वीपीय विकेट जैसा लग रहा है, बाद में यह धीमा हो सकता है, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. हम पहले बल्लेबाजी करने के बारे में सोच रहे थे. यह भारतीय परिस्थितियों जैसा लग रहा है, बोर्ड पर रन बनाने के लिए और हम इस चुनौती को स्वीकार करना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं.”
चौथे टी20 मैच के लिए Team India और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.
Team India (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमराह.
ALSO READ: IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली
