Posted inक्रिकेट, न्यूज

गली क्रिकेट खेलने लायक नही है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर का पसंदीदा होने की वजह से खेलेगा सभी टी20 मैच

Gautam Gambhir IND vs AUS T20I
गली क्रिकेट खेलने लायक नही है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर का पसंदीदा होने की वजह से खेलेगा सभी टी20 मैच

Gautam Gambhir: भारतीय टीम (Team India) को आज से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 में बेहद शानदार रहा है, वहीं वनडे में उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने निराश किया है, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपने टी20 रिकॉर्ड को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी.

भारतीय टी20 टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई है. वहीं हर्षित राणा को हमेशा ही आलोचना का सामना करना पड़ता है, क्रिकेट एक्सपर्ट उन्हें पर्ची प्लेयर बोलते हैं.

Gautam Gambhir की वजह से हर्षित राणा का हर मैच खेलना तय

भारतीय टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर टीम इंडिया तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहेगी. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हमेशा ही हर्षित राणा को सपोर्ट किया है और उन्हें टीम इंडिया में मौका दिलाने की हर संभव कोशिस की है और यही वजह है कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को तीनो फ़ॉर्मेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले केकेआर के कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल 2024 का ख़िताब जीता था, गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को वहीं देखा था और उनकी प्रतिभा की वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया, हालांकि हर्षित राणा ने अब तक गौतम गंभीर को निराश ही किया है.

Gautam Gambhir ने दिया है हर्षित राणा को अंतिम अल्टीमेटम

हर्षित राणा को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया था, तो हर्षित राणा की काफी आलोचना हुई थी, कई क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस ने कहा कि हर्षित राणा को बिना प्रदर्शन के सिर्फ गौतम गंभीर की वजह से मौका मिल रहा है. भारतीय कोच गौतम गंभीर इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भड़क गए थे.

गौतम गंभीर ने कहा था कि

“वो अभी सिर्फ 23 साल का है. उसे इस तरह से टारगेट करना सही नही है. ये बेहद ही शर्मनाक है.”

हालांकि इसके साथ ही गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को अंतिम चेतावनी दी है कि अगर इस सीरीज में वो प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे, तो उन्हें टीम इंडिया में आगे मौका मिलना मुश्किल है. हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन भी किया और 8.4 ओवरों में 39 रन देकर 4 विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

हर्षित राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि

“हर्षित राणा पर किसी तरह से परफॉर्म करने का गंभीर का दबाव था. हर्षित को गंभीर की तरफ से ये क्लियर वॉर्निंग थी कि वो परफॉर्म करे, नहीं तो बाहर बिठा दूंगा.”

ALSO READ: केनबेरा टी20 से 15 घंटे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, एशिया कप फाइनल नही खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका!

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...