Posted inक्रिकेट, न्यूज

केनबेरा टी20 से 15 घंटे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, एशिया कप फाइनल नही खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका!

Team India 1st T20I IND vs AUS Akash Chopra
केनबेरा टी20 से 15 घंटे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, एशिया कप फाइनल नही खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को मौका!

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, जिसके 3 वनडे मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच कल से टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है.

भारतीय टीम (Team India) टी20 की सबसे मजबूत टीम मानी जाती है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम को रोकना बड़ा चैलेंज होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कल केनबेरा में खेला जाएगा, इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का ऐलान किया जा चूका है.

आकाश चोपड़ा ने किया Team India की प्लेइंग 11 का चुनाव

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केनबेरा में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव किया है. आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सौंपी है. वहीं नंबर 3 पर उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है.

आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में नंबर 4 पर तिलक वर्मा को जगह दी है, जबकि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रखा है.

3 आलराउंडर 1 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका

आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग 11 में 3 आलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे, जहां की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है, ऐसे में उन्होंने 2 तेज गेंदबाजी आलराउंडर्स और 1 स्पिन आलराउंडर को मौका दिया है. बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में हर्षित राणा और शिवम दुबे को शामिल किया है.

वहीं बतौर स्पिन आलराउंडर आकाश चोपड़ा ने अक्षर पटेल को मौका दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव से पहले वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर प्लेइंग 11 में शामिल किया है. वहीं 2 तेज गेंदबाजों के रूप में आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को पहले टी20 की प्लेइंग 11 में जगह दिया है.

कैनबेरा टी20 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी Team India की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.

ALSO READ: W W W W W…4 या 5 नहीं 15 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने मचा दिया कोहराम, अजित आगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...