Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच 28 सितंबर को होना है. भारतीय टीम (Team India) अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है, टीम इंडिया ने अब तक एशिया कप 2025 में लगातार 6 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 4 मैचों में जीत मिली है. भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम का अब तक 2 बार आमना-सामना हुआ है. इन दोनों बार पाकिस्तान की टीम को भारत के सामने मुंह की खानी पड़ी है.
अब भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर फाइनल में पहुंची हैं. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारत को खुली चुनौती दिया है.
Salman Ali Agha ने भारत को दी खुली चुनौती
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत को खुली चुनौती दी है. सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की टीम ने सुपर 4 में भारत से शिकस्त खाने के बाद पहले श्रीलंका को शिकस्त दी और उसके बाद बांग्लादेश की टीम को रोमांचक मैच में 11 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.
सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने भारत और पाकिस्तान फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को चुनौती देते हुए कहा कि
“अगर आप इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम एक खास टीम जरूर होंगे. सभी ने बहुत अच्छा खेला. बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है. हम इस पर काम करेंगे. हम अच्छी फील्डिंग कर रहे हैं. हम अतिरिक्त सेशन भी खेल रहे हैं. माइक हेसन ने कहा था कि अगर आप अच्छी फील्डिंग नहीं कर सकते, तो आप टीम में नहीं रह पाएंगे. हम किसी को भी हराने के लिए पर्याप्त अच्छी टीम हैं। हम रविवार को वापसी करेंगे और ऐसा करने की कोशिश करेंगे.”
भारतीय टीम जीत सकती है एशिया कप 2025 का फाइनल
भारत और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में 2 बार आमना-सामना हुआ है. भारतीय टीम ने पहले लीग मैचों में पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. वहीं भारतीय टीम ने सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी विनिंग स्ट्रीक को बनाए रखा है.
अब भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त देकर एशिया कप 2025 का फाइनल और ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले इन दोनों टीमों का टी20 फ़ॉर्मेट फाइनल में भारत का सामना टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में हुआ था, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था, इस दौरान भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में थी.