भारतीय टीम (Team India) इस समय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है और ट्रॉफी जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. इसी बीच 20 सितंबर से भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
सभी को उम्मीद थी कि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मैदान में वापसी हो सकती है, लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नही किया है और इस सीरीज के लिए 2 कप्तानों का चयन किया है. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया है आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
Team India को मिले 2 कप्तान, रोहित और विराट की छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ए के दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की मैदान में वापसी हो सकती है, लेकिन बीसीसीआई ने इन सभी को नजरअंदाज कर दिया है.
बीसीसीआई ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 2 टीम का ऐलान किया है. पहले वनडे मैच में उन खिलाड़ियों को मौका नही मिला है, जो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जबकि दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हुई है.
बीसीसीआई ने पहले वनडे मैच के लिए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तान बनाया है, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे मैच में तिलक वर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. मौजूदा समय में तिलक वर्मा एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं और अब तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
India A squad for one-day series against Australia A announced.
All The Details 🔽https://t.co/V8QokLO6zr
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
क्या वनडे सीरीज में मिलेगा विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और रोहित शर्मा को इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलना तय था, जिससे कि दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास का मौका मिले, क्योंकि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
अब जब बीसीसीआई ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नही दिया है, तो ऐसे में सवाल है कि क्या इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं?
AUS के खिलाफ पहले वनडे के लिए Team India A
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
AUS के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के लिए Team India A
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.