Placeholder canvas

PBKS vs GT: ‘पता है हम मैच कहा जीते हमारे सामने था वेस्टइंडीज का बॉलर’, मात्र 3 गेंद खेलकर तेवतिया बने हीरो मीम्स की आई बाढ़

IPL 2022 का 16वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमे हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पंजाब के हक़ में जाती हुई दिखी और गुजरात के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन के ताबड़ तोड़ पारी खेलते हुए 27 गेंद में 64 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने जिसमे उन्होंने 4 छक्का 7 चौका भी लगाया. वही गुजरात के पंजाब के जितेश शर्मा ने भी  11 गेंद में 23 रन की तेज तरार पारी खेली. पंजाब किंग्स ने 190 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया साथ में टीम की 9 विकेट भी गिरे. जिसमे रशीद खान ने अकेले सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके वही डेब्यू खिलाड़ी दर्शन नालाकंडे 2 विकेट हासिल किये.

राहुल तेवतिया का छा गया जलवा

tewatiya

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत दमदार रही और शुभमन गिल ने 59 गेंद में 96 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली. मैच में सबसे अहम पारी राहुल तेवतिया की साबित हुई उन्होंने मात्र 3 गेंद खेली. अंतिम ओवर में गुजरात को 6 गेंद में 19 रन की जरूरत थी. ओडिन स्मिथ गेंदबाजी करने आये और पहले ही गेंद पर हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए जिसके बाद मैच और फंस गया. ओवर के अंतिम 2 गेंद पर जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी सामने तेवतिया ने लगातार 2 छक्का मार कर रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई.

राहुल तेवतिया के इस विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया और लोगो दिलों पर राज करने लगे है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर मिम्स की बौछार होने लगी आइये देखेते है…

https://twitter.com/Jitendra0917/status/1512491392202776577

 

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1512498741689073664

https://twitter.com/ambuj_jii/status/1512493821866782720

https://twitter.com/KaptaanSparroow/status/1512493758167846914

ALSO READ:IPL 2022: मात्र 20 लाख में खरीद आशीष नेहरा ने लगाया था दांव अब गुजरात का बना ‘तुरुप का इक्का’, डेब्यू में ही बिखेरा जलवा