Posted inक्रिकेट, न्यूज

टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को क्यों किया गया एशिया कप के लिए इग्नोर? अजित अगरकर ने बताया किसका है फैसला

Ajit Agarkar on Shreyas Iyer
टी20 के सबसे घातक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को क्यों किया गया एशिया कप के लिए इग्नोर? अजित अगरकर ने बताया किसका है फैसला

Shreyas Iyer: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. टीम इंडिया के उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी गई है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद पहली बार टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे.

वहीं भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है, जो अकेले ही भारत को मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. श्रेयस अय्यर को बाहर करने के पीछे शुभमन गिल को टीम इंडिया में शामिल करना था. हालांकि बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कुछ और ही कहा है.

अजित अगरकर ने बताई Shreyas Iyer को एशिया कप से बाहर करने की वजह

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान क्रिकेट फैंस के अलावा रिपोर्टर का यही सवाल था कि आखिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को क्यों एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नही दी गई है. इस सवाल के जवाब में अजित अगरकर ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि

“मैं श्रेयस की रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन वह इस स्क्वॉड में किसको रिप्लेस करते? यह उनकी गलती नहीं है, लेकिन यह हमारी भी गलती नहीं है.”

चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में रहा शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहद शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में लगातार 2 आईपीएल फाइनल खेला है, जिसमे 1 में जीत मिली तो दूसरे में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं घरेलू टूर्नामेंट में भी श्रेयस अय्यर ने रनों का अंबार लगाया है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीताने में श्रेयस अय्यर की बड़ी भूमिका रही थी और वो पुरे एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से तूफ़ान मचा रखा था, श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 9 मैचों में 188 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए थे.

वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने अनकैप्ड खिलाड़ियों की मदद से टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, इस दौरान श्रेयस अय्यर का खुद का प्रदर्शन भी बेहद शानदार था, उन्होंने 17 मैचों में 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे. हालांकि इतने बेहतरीन आंकड़े के बावजूद उन्हें बाहर करना समझ से परे है.

ALSO READ: एशिया कप 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल को क्यों नही मिला टीम इंडिया में मौका? अजित अगरकर ने बताई वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...