ASIA CUP 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त मंगलवार को कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 सितम्बर को UAE में किया जायेगा. इस बार यह टूर्नामेंट भारत में होना था लेकिन इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है. इसका फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को खेला जाना है. 2 ग्रुप में 8 टीमों को बांटा गया है. वही भारतीय टीम की बात करें तो पिछली बार रोहित की कप्तानी में भारत चैंपियंन बना था हलांकि इस बार ना सिर्फ कप्तानी रोहित ने टी20 से संन्यास ले चुके है. इसलिए पिछली बार से यह टीम बिलकुल अलग नजर आ रही है. ASIA CUP 2025 के लिए टीम ऐलान के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस में आये.
ASIA CUP 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान के बाद ओपनिंग जोड़ी फाइनल
ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम में 15 खिलाड़ी को मौका दिया गया है साथ में ही कुछ खिलाड़ी स्टैंडबाई में रखा गया है. इस टीम में चयन के लिए सबसे बड़ी चर्चा का विषय शुभमन गिल और श्रेयस के साथ यशस्वी जायसवाल को लेकर था. तीनो खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है हालाँकि श्रेयस अय्यर के साथ एक बार फिर न्याय नहीं हुआ और उनका नाही टीम में ना ही स्टैंड बाय में रखा गया गया है, जो सबके समझ से बाहर है. वही टीम ऐलान के बाद अजित आगरकर ने शुभमन गिल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना है. हालाँकि अगरकर ने मैच के 2 खिलाड़ी जो ओपनिंग के लिए पूछने पर नाम लिया वह चौकाने वाला है.
अभिषेक की छुट्टी,ASIA CUP 2025 में इन्हें बनाया ओपनर
चयनकर्ता अजित अगरकर से जब ओपनिंग के लिए 2 खिलाड़ी का नाम पूछ गया तो उन्होंने कहा कि, संजू सैमसन उअर शुभमन गिल 2 बेहतरीन जोड़ी ओपनिंग के लिए है साथ अभिषेक शर्मा भी है हालाँकि अब कप्तान और कोच दुबई में पहुंच कर तय करेंगे इनमे से कौन खिलाड़ी ओपनिंग करेगा. इस बयान के बाद यह साफ़ हो गया है उनकी पहली पसंद संजू और गिल ही है. हालाँकि पिछले कई टी20 सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आये है.
AJIT AGARKAR ABOUT OPENING COMBINATION:
“Gill and Sanju – two very good opening options to have alongside Abhishek Sharma. Captain & Coach will take the call after reaching Dubai”. pic.twitter.com/brUzyYWuL9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा