Posted inक्रिकेट, न्यूज

Asia Cup 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका, संजू सैमसन और शुभमन गिल का कटा पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

Vaibhav Suryavanshi Asia Cup 2025
Asia Cup 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका, संजू सैमसन और शुभमन गिल का कटा पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को मौका!

Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत भारतीय टीम (Team India) अगले महीने 10 सितंबर से यूएई (UAE) के खिलाफ मैच से करने वाली है. भारतीय टीम पिछले बार इस टूर्नामेंट का विजेता रही थी और अब एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया इस ट्रॉफी को अपने साथ भारत लाना चाहेगी. एशिया कप 2025 इस बार भारत की मेजबानी में यूएई में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम को इस बार पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप 1 में रखा गया है और अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नही हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 20 सितंबर से पहले टीम इंडिया का ऐलान होना तय है, जिसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) प्रेस कांफ्रेंस करके टीम इंडिया का ऐलान करने वाले हैं.

एशिया कप में Vaibhav Suryavanshi को मौका देने की उठी मांग

एशिया कप 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बतौर ओपनर टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की बात कही है. वैभव सूर्यवंशी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

अब भारत के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप 2025 को लेकर बात करते हुए कहा कि

“अगर मैं सिलेक्टर होता, तो अभिषेक शर्मा ओपनर के तौर पर मेरी पहली पसंद होते. वहीं, उनके जोड़ीदार के रूप में मैं वैभव सूर्यवंशी या फिर साई सुदर्शन को चुनता.”

आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भी गरजा Vaibhav Suryavanshi का बल्ला

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल किया था. संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को खेलने का मौका मिला. यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए इस खिलाड़ी ने रनों का अंबार लगा दिया. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में 206 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 252 रन ठोके.

इस दौरान वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक ठोका था. वैभव ने आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड अब इस खिलाड़ी के नाम है, वहीं आईपीएल में वो दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल के अलावा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सिमित ओवरों की सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 71 की बेमिसाल औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 355 रन ठोके थे, इस दौरान उन्होंने चौथे वनडे के दौरान 78 गेंदों पर 13 चौके और 10 छक्के की मदद से 143 रनों की तूफानी पारी खेल सभी का ध्यान आकर्षित किया था.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की सम्भावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वैभव सूर्यवंशी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्की, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव.

ALSO READ: एशिया कप 2025 से पहले भारत को बड़ा झटका, क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से जसप्रीत बुमराह का संन्यास, दिग्गज ने की पुष्टि

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...