Placeholder canvas

IPL 2022: संजू सैमसन ने भी युजवेंद्र चहल के साथ की नाइंसाफी, चहल को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

by Jayesh Tandan
SANJU SAMSON PC

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ RR पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हर बार कि तरह गेंदबाजी चुनने वाली टीम को चेज करने में फायदा होता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 

कप्तान संजू सैमसन ने इन्हें दिया इस जीत का श्रेय

SANJU SAMSON AGAINST SRH

SANJU SAMSON AGAINST SRH

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अपने अर्धशतक के चलते उन्हे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उनसे बातचीत के वक्त उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि हमने जो सोचा था उससे अलग विकेट था। यदि आप सही से टेस्ट मैच लेंथ पर हिट करते हैं तो विकेट तेज गेंदबाजों की मदद कर रहा था। लंबे समय तक कोई लक्ष्य नहीं। टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया। मैंने स्कोरिंग के सही अवसर चुने। विकेट में समय बिताने की कोशिश की। संगकारा जैसे कोच मेरी बहुत मदद करते हैं। सही पक्ष चुनने के लिए बहुत सारे क्रिकेटिंग दिमाग मौजूद हैं। इस सीजन में हम बहुत अच्छे सपने लेकर आए हैं। हमारे मालिक हमारा बहुत ख्याल रखते हैं। बहुत सारे अच्छे पक्ष हैं और हम एक बार में एक मैच लेंगे।”

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsRR Match 5 Reports: केन विलियमसन की इस एक छोटी सी गलती की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद को करना पड़ा शर्मनाक हार का सामना

विलियमसन की टीम के लिए रहा खराब दिन

RAJSTHAN ROYALS IPL 2022

RAJSTHAN ROYALS IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए। यह IPL 2022 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। SRH की पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना पाई। SRH ने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 14 रन बनाए, जो IPL के पावरप्ले का सबसे खराब प्रदर्शन है।

SRH के शीर्ष 4 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। एडेन मार्कराम उसके हाइएस्ट स्कोरर रहे। वाशिंगटन सुंदर 14 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए।

ALSO READ: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद ट्रोल हुए KKR और RCB, तो काव्या मारन पर आये ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

Published on March 30, 2022 1:41 am

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00