Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: ‘मै अपनी जवानी के किस्से सुना दू..तो ये नए ऑलराउंडर..’, जडेजा बने दिवार, तरस गए अंग्रेज, फैंस ने जमकर बरसाए मीम्स

IND vs ENG: 'मै अपनी जवानी के किस्से सुना दू..तो ये नए ऑलराउंडर..', जडेजा बने दिवार, तरस गए अंग्रेज, फैंस ने जमकर बरसाए मीम्स
IND vs ENG: 'मै अपनी जवानी के किस्से सुना दू..तो ये नए ऑलराउंडर..', जडेजा बने दिवार, तरस गए अंग्रेज, फैंस ने जमकर बरसाए मीम्स

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया. पूरे 5 दिन हुए इस मैच का फैसला की घड़ी पांचवे दिन होना था. भारत इस मैच में पिछड़ चुकी थी. लेकिन वही फैसले के दिन भारत ने जमकर लड़ाई लड़ी. चौथे दिन से ही पारी और रन से हार का खतरा बढ़ चुका था. बड़ा लीड ले चुकी इंग्लैंड की टीम के सामने जब बल्लेबाजी करने भारत उतरा तो शून्य रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. भारत पर हार का खतरा बढ़ गया.

लेकी शुभमन गिल और केएल राहुल दिवार बन कर खड़े रहे. और बिना विकेट गंवाए. चौथे दिन निकाल लिए. पांचवे दिन दोनों ने शुरुआत तो संभल कर की लेकिन केएल राहुल शतक से चूक गए 100 रन पर आउट हुए. हालाँकि उसके बाद शुभमन गिल भी बेहतरीन पारी खेली. राहुल 90 रन और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर टिक गए.

जडेजा और सुन्दर ने दिखाया दम दोनों ने ठोका शतक

रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजों के सामने किसी दीवार की तरह खड़े रहे और अंत तक आउट नहीं हुए। जडेजा ने जडेजा 101 रन और सुंदर 107 रन बनाए. इन दोनों के शतक के बाद ही दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ मिला लिया और टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इसके बाद फैंस इन दोनों खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ कर रहे है.

 

 

ALSO READ :आईपीएल 2026 से पहले नीतीश रेड्डी ने छोड़ा SRH का साथ? इस टीम से अगले सीजन खेलते आयेंगे नजर, खुद की पुष्टि

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...