Placeholder canvas

‘मुझे कोई पछतावा नहीं..’, सीरीज हार के बाद निराश नहीं कप्तान हार्दिक पंड्या, कहा- हारना कभी-कभी अच्छा होता है…

कल खेले गए पांचवे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने इस जीत से टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज के तरफ से पांचवे टी-20 मैच के हीरो ब्रैंडन किंग रहे जिन्होंने 85 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. भारत के तरफ से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने साझेदारी तो जरूर बनाई लेकिन वह काफी नही थी. लेकिन दिलचस्प है कि इस हार के बाद भी हार्दिक पंड्या निराश नही है. आइए पढ़ते हैं, उन्होंने मैच के बाद क्या कहा.

हार-जीत लगी रहती है- हार्दिक पंड्या,

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘जब मैं आया तो हमने लय खो दी और स्थिति का फायदा नहीं उठा सके. मेरा मानना ​​है कि हम खुद को चुनौती देंगे हम बेहतर बनने की कोशिश करते हैं. अंत में, यह ठीक है. हमें ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है ग्रुप में लड़के कैसे हैं. हमारे पास यह पता लगाने के लिए पर्याप्त समय है. हारना कई बार अच्छा होता है. सकारात्मक पक्ष पर, हमने बहुत कुछ सीखा है. लड़कों ने चरित्र दिखाया. उन्हें श्रेय. वे आते रहे और कुछ नया करने की कोशिश करते रहे.’

हार्दिक पंड्या ने अगले विश्व कप पर क्या बोला

आगे बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि, ‘हार-जीत प्रक्रिया का हिस्सा है. यह वही है जो मैं उस पल महसूस करता हूं. यदि मैं कोई स्थिति देखता हूं, तो मैं आम तौर पर वही चीज़ पसंद करता हूं जो मन में आती है. कोई रॉकेट विज्ञान नहीं, बस मेरी आंत महसूस करती है. जो भी युवा आ रहा है, वह चरित्र दिखा रहा है. जब मैं देखता हूं कि एक युवा अंदर आता है और अपना हाथ ऊपर उठाता है तो मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती. सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. टी20 विश्व कप यहीं होगा. तब बड़ी संख्या होगी.’

तिलक वर्मा रहे सकारात्मक पक्ष

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा सबसे सकारात्मक परिणाम रहे. उन्होंने लगभग हर मैच में रन बनाया और साझेदारी निभाई. तिलक अगर ऐसे ही खेलते रहे तो भारत के नम्बर चार की समस्या खत्म है सकती है.

ALSO READ:Kohli vs Babar : विराट कोहली ने खुद खत्म की बहस, बताया बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं या नहीं