Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: क्या ओवल में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे अर्शदीप सिंह? कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कही ये बात

shubman gill on Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी खेल रही है. इस सीरीज के अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है. ऐसे में भारतीय टीम को 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करना होगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है, ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी और इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी.

भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टीम के 2 बड़े खिलाड़ी इस मैच से बाहर रहने वाले हैं. टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. ऐसे में बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह क्या अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा ये बड़ा सवाल है.

शुभमन गिल ने Arshdeep Singh पर कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 5वें टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. इस दौरान शुभमन गिल से जब ये पूछा गया कि क्या 5वें टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे या नही? तो इस सवाल पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि

“उन्हें तैयार रहने के लिए बोल दिया गया है, जिसमें हम प्लेइंग 11 पर आखिरी फैसला आज शाम पिच देखने के बाद लेंगे. इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं शामिल किया है, जिसमें वह जैकब बेथेल और जो रूट से स्पिन बॉलिंग करवाएंगे मुझे ऐसा लगता है. हमारे पास स्पिन में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर दोनों हैं जिन्होंने अभी तक इस सीरीज में बल्ले और गेंद से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.”

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मिल सकता है मौका

जसप्रीत बुमराह का 5वां टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच के बाद तीसरा और चौथा टेस्ट मैच लगातार खेला है, ऐसे में 5वें टेस्ट मैच में उनका खेलना नामुमकिन है. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की वजह से बीसीसीआई कोई रिस्क नही लेना चाहेगी, क्योंकि अगले ही महीने ही भारत को एशिया कप 2025 खेलना है.

ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह बाहर रहते हैं, तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कुल 21 मैच खेले हैं, इस दौरान 21 मैचों की 37 पारियों में अर्शदीप सिंह ने 30.37 के औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं 40 रन देकर 6 विकेट लेना उनका इस फ़ॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ALSO READ: IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव, कप्तान समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर, बुमराह और पंत को भारत ने दिया आराम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...