एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) का आयोजन अगले ही महीने होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले इस टूर्नामेंट को खेलने से इनकार कर दिया था, वहीं बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट से पहले होने वाली एसीसी की मीटिंग भी अटेंड न करने का फैसला किया था. वहीं कुछ समय पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने WCL 2025 खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द कर दिया था.
वहीं इसके कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) के पहले होने वाली एसीसी (ACC) की मीटिंग को ऑनलाइन अटेंड करने की हामी भर दी थी. एसीसी की इस मीटिंग के बाद एशिया कप 2025 के लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया जा चूका है. इसके बाद से भारत में एशिया कप 2025 के बहिष्कार करने की मांग उठ रही है.
इस वजह से ASIA CUP 2025 खेलने को राजी हुई BCCI
एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) में बीसीसीआई हिस्सा नही लेना चाहती थी. खासकर जब शिखर धवन और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया तो इस बात को और हवा मिल गई कि भारतीय टीम अब पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नही खेलेगी. इसके 2 दिन बाद ही खबर आई कि बीसीसीआई, ढाका में होने वाले एसीसी की मीटिंग में ऑनलाइन हिस्सा लेगी और भारत का प्रतिनिधित्व इसमें राजीव शुक्ला करेंगे.
भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) में हिस्सा नही लेना चाहती थी, तो अचानक ऐसा क्या हुआ जो बीसीसीआई इसके लिए मान गई और एशिया कप खेलने के लिए तैयार हो गई. इसके पीछे की वजह भारत सरकार को माना जा रहा है. दरअसल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारतीय लोगों में आक्रोश है और कोई भी भारत से रिश्ता नही रखना चाहता है, ऐसे में भारत के साथ क्रिकेट मैच कोई भी भारतीय नही देखना चाहता है.
इस साल जूनियर हॉकी विश्व कप का आयोजन होना है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खेलने की अनुमति भारत सरकार ने दे दी है, जिसके बाद बीसीसीआई को मौका मिल गया और उन्होंने एशिया कप 2025 खेलने की हामी भर दी.
भारतीय टीम का ASIA CUP 2025 में शेड्यूल
एशिया कप 2025 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमे भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम शामिल है. भारतीय टीम का पहला मैच इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर को ओमान की टीम से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अपने सबसे बड़े दुश्मन टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी. वहीं टीम इंडिया अपना अंतिम लीग मैच 19 मई को यूएई के खिलाफ खेलेगी.
भारतीय टीम अगर इन ग्रुप लीग के 2 मैचों में जीत हासिल करती है, तो वो सुपर 4 में जगह बना लेगी. इस दौरान टीम इंडिया को 3 टीमों से भिड़ना होगा, इसके बाद सुपर 4 की टॉप 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी. अगले साल टी20 विश्व कप 2026 श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, इसी वजह से एशिया कप 2025 इस बार टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा.